आज के वैज्ञानिक युग में हमारे छात्र पीछे नहीं, उन्हें मंच देने की जरुरत : स्पीकर

भगवान परशुराम पब्लिक स्कूल में प्रयास 18 ए साइंस कॉर्निवल विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्पीकर कंवरपाल पहुंचे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 07:32 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 07:32 PM (IST)
आज के वैज्ञानिक युग में हमारे छात्र पीछे नहीं, उन्हें मंच देने की जरुरत : स्पीकर
आज के वैज्ञानिक युग में हमारे छात्र पीछे नहीं, उन्हें मंच देने की जरुरत : स्पीकर

जागरण संवाददाता, जगाधरी :

भगवान परशुराम पब्लिक स्कूल में प्रयास 18 ए साइंस कॉर्निवल विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्पीकर कंवरपाल पहुंचे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस मौके पर शिक्षा और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। जिसके जरिए स्वच्छता का संदेश दिया गया। स्पीकर ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्रों के बनाए डिजाइन की सराहना की।

प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने विद्युत ऊर्जा, चुंबकीय क्षेत्र, हाइड्रोलिक, पवन चक्की, स्मार्ट सिटी, इंटेलीजेंट ट्रैफिक लाइट, स्पेस रॉबर्ट, एटीएम, सेफ्टी अलार्म, स्मार्ट रेलवे ट्रैक आदि प्रोजेक्ट बनाए। जिनकी सभी ने खूब सराहना की।

स्पीकर कंवरपाल ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी बेहद जरुरी है। इससे छात्रों की प्रतिभा निखरती है। साथ ही छात्रों को मंच मिलता है। छात्रों ने बेहद ही आकर्षक मॉडल बनाए गए। इससे साबित होता है कि आज के वैज्ञानिक युग में हमारे छात्र किसी से पीछे नहीं हैं। इस मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष महेंद्र खदरी, मार्केट कमेटी के चेयरमैन संजीव गर्ग, निगरानी कमेटी के अध्यक्ष अशोक मेंहदीरत्ता, जगाधरी मंडल के महामंत्री पवन शर्मा, चेयरमैन हारकोफेड रामेश्वर चौहान, स्कूल प्रबंधक कमेटी के मुख्य अध्यक् राज लूथरा,दिलबाग लूथरा, धीरज लूथरा, रीना लूथरा, निखिल, महक, सचिन गुप्ता भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी