टेंडर के बाद भी अधिकारियों ने 50 प्रतिशत काम रोके, मेयर ने पूछा तो नहीं दे पाए जवाब

टेंडर अलॉट होने के बावजूद यमुनानगर जोन के 50 प्रतिशत कार्य शुरू ही नहीं हो पाए। इसको लेकर मेयर मदन चौहान ने शुक्रवार को नगर निगम अधिकारियों व पार्षदों की बैठक ली। उन्होंने काम शुरू नहीं होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 08:03 AM (IST) Updated:Sat, 17 Aug 2019 08:03 AM (IST)
टेंडर के बाद भी अधिकारियों ने 50 प्रतिशत काम रोके, मेयर ने पूछा तो नहीं दे पाए जवाब
टेंडर के बाद भी अधिकारियों ने 50 प्रतिशत काम रोके, मेयर ने पूछा तो नहीं दे पाए जवाब

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

टेंडर अलॉट होने के बावजूद यमुनानगर जोन के 50 प्रतिशत कार्य शुरू ही नहीं हो पाए। इसको लेकर मेयर मदन चौहान ने शुक्रवार को नगर निगम अधिकारियों व पार्षदों की बैठक ली। उन्होंने काम शुरू नहीं होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। जल्द काम शुरू करने की नसीहत दी।

इससे पहले मेयर चौहान ने हेल्थ ब्रांच के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें शहर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने चर्चा की। मौके पर ईओ दीपक सूरा, एसई महीपाल सिंह, एक्सईएन आनंद स्वरूप, एक्सईएन आरडी धीमान, पब्लिक हेल्थ एक्सईएन गौतम कुमार, एमई मृणाल जयसवाल, एमई अजय गौतम, पार्षद सुरेंद्र शर्मा, संजीव कुमार, रानी कालड़ा, प्रिस शर्मा, संकेत कुमार, एसआई अमित कुमार, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे। बॉक्स

अधिकारियों से मांगे जवाब:

यमुनानगर जोन के वार्ड नंबर आठ से लेकर 22 तक 60 से अधिक कार्यों के लगभग साढ़े 11 करोड़ के टेंडर अलॉट हुए थे। इनमें से तीन करोड़ 36 लाख के लगभग 30 कार्य प्रगति पर है। कुछ कार्य पूरे किए जा चुके हैं व अधिकतर कार्य 80 प्रतिशत तक पूरे हो चुके हैं। लगभग आठ करोड़ के 50 प्रतिशत कार्य अभी तक शुरू ही नहीं हो पाए। काम शुरू न करने पर मेयर मदन चौहान ने अधिकारियों से जवाब मांगे। इस दौरान अधिकारियों ने टेक्नीकल समस्याएं बताई। बॉक्स

तीन दिन में सीवा के ढक्कन लगें :

पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन गौतम कुमार व अन्य अधिकारियों को मेयर चौहान ने शहर में खुले व टूटे पड़े सीवर के ढक्कन पर लगाने के निर्देश दिए। मेयर ने उन्हें कहा कि शहर में जितने भी सीवरेज हॉल खुले पड़े है, उन पर पर तीन दिन के भीतर ढक्कन लगाए। इसके लिए संबंधित पार्षदों की मदद ले। इसके लिए क्षेत्र के मौजिज लोगों से संपर्क भी किया जाए। बॉक्स

तिकोनी चौक तक बने सड़क :

मेयर मदन चौहान ने हेल्थ ब्रांच के अधिकारियों को तिकोनी चौक तक सड़क के दोनों ओर सफाई करने के निर्देश दिए। मेयर चौहान ने कहा कि 18 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की यमुनानगर में रथ यात्रा आ रही है। इसलिए शहर में सफाई का पूरी तरह ध्यान रखा जाए। सड़क के दोनों तरफ मिट्टी की भी परत जमी हुई है। उसे भी पूरी तरह से साफ किया जाए।

chat bot
आपका साथी