यमुनानगर को नहीं डुबोएगा जगाधरी का पानी, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार

सीवरेज लाइन ओवरफ्लो होने से अब शहर की कॉलोनियां जलमग्न नहीं होंगी। 31 अगस्त को परवालो गांव में एसटीपी चालू हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 08:32 AM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 08:32 AM (IST)
यमुनानगर को नहीं डुबोएगा जगाधरी का पानी, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार
यमुनानगर को नहीं डुबोएगा जगाधरी का पानी, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार

संजीव कांबोज, यमुनानगर

सीवरेज लाइन ओवरफ्लो होने से अब शहर की कॉलोनियां जलमग्न नहीं होंगी। जगाधरी की पांच कॉलोनियों से निकलने वाला 20 एमएलडी पानी परवालों गांव में तैयार हो चुके 24 एमएलडी क्षमता वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में गिरेगा। यहां ट्रीट होकर पश्चिमी यमुना नहर में जाएगा। 31 अगस्त को सीएम मनोहर लाल द्वारा परियोजना का उद्घाटन करने की संभावना है। अभी यह पानी यमुनानगर शहर की विभिन्न कॉलोनियों से गुजर रही सीवरेज लाइन के जरिए कैंप के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में जा रहा है। इसके अलावा पहले से चल रहे यमुनानगर शहर के दो एसटीपी की क्षमता बढ़ाकर दोगुना किए जाने की भी योजना है। पूरी परियोजना पर 9950 लाख रुपये खर्च होंगे।

--------

इनसेट

अभी यह है समस्या

यमुनानगर-जगाधरी शहर से करीब 100 एमएलडी पानी निकलता है। सीवरेज लाइन की क्षमता कम है। 25 एमएलडी का एक ट्रीटमेंट प्लांट कैंप और 10 एमएलडी का प्लांट बाडी माजरा गांव में है। ऐसे में जगाधरी के पानी का बहाव रुक जाता है और सीवर ओवरफ्लो हो जाते हैं। बारिश के दिनों में समस्या बढ़ जाती है। कई कॉलोनियां जलमग्न हो जाती हैं। इसी समस्या को दूर करने के लिए परवालो में 24 एमएलडी की क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है। तीन वर्ष बाद यह योजना सिरे चढ़ पाई है।

-------

इनसेट

एक फायदा यह भी

एसटीपी के चालू होने का दूसरा बड़ा फायदा यह भी होगा कि पश्चिमी यमुना नहर में सीवरेज का पानी बिना ट्रीट नहीं जाएगा। साथ ही दूसरे एसटीपी पर लोड भी कम हो जाएगा। अभी बिना ट्रीट के ही पानी यमुना में छोड़ा जा रहा है।

------

इनसेट

11 किमी सीवरेज लाइन बिछाई

जगाधरी के वार्ड नंबर एक, दो, तीन, चार और पांच की विभिन्न कॉलोनियों से निकलने वाले पानी को एसटीपी तक पहुंचाने के लिए 11 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन बिछाई गई है। हुडा सेक्टर-17 में पं¨पग स्टेशन बनाया गया है। यहां से दूसरे एसटीपी में जाने वाली सप्लाई रोक दी है। मटका चौक और अग्रसैन चौक होते हुए परवालो गांव तक पहुंचा दी है।

---------

अगले 30 वर्ष की है प्लानिंग

सीवरेज सिस्टम में सुधार के लिए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने अगले 30 वर्ष को देखते हुए प्ला¨नग की है। इसके तहत कैंप स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 25 से बढ़ाकर 45 एमएलडी और बाड़ी माजरा में 10 से बढ़ाकर 20 एमएलडी की जाएगी।

--------

इनसेट

फोटो : 2

परवालो में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार हो चुका है। जल्दी ही यह चालू हो जाएगा। दूसरे एसटीपी की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। ट्विन सिटी में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या नहीं रहेगी। जगाधरी का पानी ट्रीट होकर यमुना नहर में गिरेगा।

-टीआर पंवार, एक्सईएन, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग।

chat bot
आपका साथी