रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर किया सम्मानित

गणतंत्र दिवस समारोह में रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर समाजसेवी संस्था ब्लड डोनर्स एंड वेलफेयर फाउंडेशन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 09:45 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 09:45 AM (IST)
रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर किया सम्मानित
रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : गणतंत्र दिवस समारोह में रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर समाजसेवी संस्था ब्लड डोनर्स एंड वेलफेयर फाउंडेशन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संस्था के अध्यक्ष संजीव मेहता ने बताया कि संस्था को 2019 में दमन, राजस्थान, हिमाचल, बिहार उड़ीसा की 10 सामाजिक संस्थाओं ने रक्तदान के उत्कृष्ट कार्य और जागरूकता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। संस्था 2013 से रेडक्रास सोसाइटी के साथ मिलकर 37 रक्त दान शिविर लगा चुकी है। आपातकालीन स्थिति में संस्था लगभग 7000 यूनिट उपलब्ध करवा कर लोगों का जीवन बचा चूकी है। सर्जन एवं समाजसेवी डॉ. अनिल अग्रवाल को गणतंत्र दिवस समरोह के अवसर पर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, डीसी मुकुल कुमार, एडीसी केके भादू व एसपी कुलदीप यादव ने सम्मानित किया। डॉ. अग्रवाल को यह पुरस्कार उनके द्वारा गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज करने के लिए दिया गया है। डा. अग्रवाल ने एक मरीज को एक साल से अपने अस्पताल में मुफ्त दाखिल करके मुफ्त चिकित्सा प्रदान की है। यहां तक कि एक साल से पूरी दवाईयां व भोजन भी उसे दे रहे हैं। 100 मरीजों के मुफ्त आप्रेशन भी किए हैं।

भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा की ओर से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जयचंद चौहान बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। इस मौके पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के समर्थन में बी फार्मा की छात्रा मुस्कान चौहान, नीलम शुक्ला, मजदूर क्रांति मोर्चा की अध्यक्ष रेखा रानी, कविता रानी व बलबीर कौर के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया। जयचंद चौहान ने कहा कि हमारा देश दो बार आजाद हुआ। प्रथम 15 अगस्त 1947 व दूसरी बार 26 जनवरी 1750 को। आज हम शहीदों के बलिदान से ही आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी