खैर की अवैध लकड़ी के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, दो फरार

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : बिलासपुर पुलिस ने गांव भवानीपुर से खैर की अवैध लकड़ी के साथ तीन तस्करों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jun 2018 12:53 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jun 2018 12:53 AM (IST)
खैर की अवैध लकड़ी के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, दो फरार
खैर की अवैध लकड़ी के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, दो फरार

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : बिलासपुर पुलिस ने गांव भवानीपुर से खैर की अवैध लकड़ी के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो खैर तस्कर मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पकड़े गए तीन तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

वन विभाग के ब्लॉक अधिकारी कर्ण ¨सह ने बिलासपुर पुलिस को दी शिकायत में बताया उसे सूचना मिलती थी कि वन विभाग की रणजीतपुर बीट से कुछ तस्कर खैर की लकड़ी चोरी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही उसने टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर खैर तस्कर मौके से भागने लगे। मगर विभागीय टीम ने आरोपितों का पीछा कर तीन खैर तस्करों को पकड़ लिया। मौके से खैर के 26 पीस बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपितों की पहचान गांव शहजादवाला निवासी राजू, पलौड़ी निवासी महबूब तथा फिरोज खान के रूप में हुई। फरार तस्करों की पहचान जाटावाला निवासी गालिब व डाहरपुर निवासी इरफान के रूप में हुई। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया। मामले की जांच कर रहे एएसआइ सुरेश कुमार ने बताया कि फरार दो खैर तस्करों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी