टेनिस में भिड़ रहे 125 खिलाड़ी, आज शाम होगा समापन

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : जगाधरी-यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन की ओर से जिमखाना क्लब में 16-17

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 03:06 AM (IST)
टेनिस में भिड़ रहे 125 खिलाड़ी, आज शाम होगा समापन
टेनिस में भिड़ रहे 125 खिलाड़ी, आज शाम होगा समापन

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : जगाधरी-यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन की ओर से जिमखाना क्लब में 16-17 फरवरी को दो दिवसीय बलराज गुप्ता मेमोरियल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। एसोसिएशन के प्रधान कपिल गुप्ता ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 35, 45, 55 और 65 आयु वर्ग के लगभग 125 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में विधायक घनश्याम अरोड़ा व विशिष्ट अतिथि दिल्ली के उद्योगपति और विलेट्ट एलईडी के चेयरमैन मिकी अलावादी ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी सुमित गुप्ता ने बताया कि इस टूर्नामेंट में वे खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टेनिस में अपना लोहा मनवाया है। पहले दिन के खेल में प्रवीन गुप्ता और संचित की जोड़ी ने अनुराग माहेश्वरी और मांगेराम की जोड़ी को 6-1 से हराया। संजय चौहान और बसंत राठी ने संजीव शर्मा और करुण जैन को 6-5 से हराया। यशपाल अरोड़ा और विक्रम कपूर ने अजय अलहांस और अजय तलवार को 6-3 से हराया। सुबोध प्रकाश और राजीव शर्मा ने इकबाल ¨सह और अमरदीप ¨सह को 6-5 से हराया। मौके पर संरक्षक रमन सलूजा, उपप्रधान विभोर पाहुजा, सुभाष पाहुजा, वरुण गर्ग, डॉक्टर शिवेंद्र, विशाल खन्ना, आदित्य चावला, राहुल विज, विपिन चौपाल, सैयम मदान, आशीष लूथरा और दीपक पुनियानी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी