दो दिवसीय मेले में होंगी खेल प्रतियोगिताएं

संवाद सहयोगी, रादौर : हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ब्लॉक रादौर की बैठक गुरुद्वारा थड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 06:44 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 01:04 AM (IST)
दो दिवसीय मेले में होंगी खेल प्रतियोगिताएं
दो दिवसीय मेले में होंगी खेल प्रतियोगिताएं

संवाद सहयोगी, रादौर : हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ब्लॉक रादौर की बैठक गुरुद्वारा थड़ा साहिब झीवरहेड़ी में हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान सरदार गुरबाज ¨सह और महासचिव मनमोहन ¨सह औजला ने की। इसमें गुरुद्वारा थड़ा साहिब झीवरहेड़ी में 20 और 21 फरवरी को ननकाना साहिब की याद में दो दिवसीय ऐतिहासिक मेले का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया। मेले के लिए बैठक में रणनीति तय की गई।

गुरबाज ¨सह ने बताया कि दो दिवसीय मेले में कमेटी की ओर से लड़कों और लड़कियों की कबड्डी, वालीबॉल, रस्साकशी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा। विजेताओं को कमेटी की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। मेले में झूलों और दुकानों की व्यवस्था की गई है। मेले में लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे मेले में पहुंचकर मेले का आनंद उठाएं। मौके पर सुच्चा ¨सह घिलौर, मंजूर ¨सह खेड़ी, लख¨वद्र ¨सह सतगौली, बाबा दिलबाग ¨सह, बाबा कश्मीर ¨सह, गुरबख्स ¨सह बड़तौली, गुरदीप ¨सह हड़तान, चरणजीत ¨सह सतगौली, महल ¨सह सतगौली, कुलवंत ¨सह बुर्जेवाला, सोनू रादौर, अनुप ¨सह माजरी, गुरदेव ¨सह हड़तान, शमशेर ¨सह मेनैजर, जसवंत ¨सह कालवा, मास्टर राजकिशन ¨सह संघौर और गुरमुख ¨सह मल्ली उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी