सिलीकलां ने धौड़ंग को पांच विकेट से हराया

संवाद सहयोगी, रादौर : रतनगढ़ गांव में रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। इसका शुभारंभ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 07:29 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 01:23 AM (IST)
सिलीकलां ने धौड़ंग को पांच विकेट से हराया
सिलीकलां ने धौड़ंग को पांच विकेट से हराया

संवाद सहयोगी, रादौर : रतनगढ़ गांव में रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। इसका शुभारंभ गांव के सरपंच विकास कांबोज ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद थे। प्रतियोगिता का पहला मैच गांव धौड़ंग और सिलीकलां के बीच खेला गया। जिसमें सिलीकलां की टीम ने गांव धौडंग की टीम को 5 विकेट से हराकर मैच जीत लिया। विकास कांबोज ने कहा कि युवाओं को नशे का त्यागकर खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए। इससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होता है। युवा खेलों के क्षेत्र में भी अपना भविष्य बना सकते है। युवा नियमित रूप से अभ्यास कर खेलों के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर विकास कांबोज, नरेश कांबोज, पंच साहिल, पंच गिरधारी, अमित अटवाल, मेहरचंद, कप्तान, अर्जुन, गौरव कांबोज, बलदेव राणा और सोनू मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी