कमांडो रमेश्वर श्योरान ने किया इंकलाब मंदिर का दौरा

संवाद सहयोगी, रादौर : कारगिल युद्ध व मुंबई ताज हमले के महानायक कमांडो रमेश्वर श्याराण ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 06:17 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 03:07 AM (IST)
कमांडो रमेश्वर श्योरान ने किया इंकलाब मंदिर का दौरा
कमांडो रमेश्वर श्योरान ने किया इंकलाब मंदिर का दौरा

संवाद सहयोगी, रादौर : कारगिल युद्ध व मुंबई ताज हमले के महानायक कमांडो रमेश्वर श्याराण ने इंकलाब मंदिर में अमर शहीदों को नमन कर क्षेत्र के गांव गुमथला राव, संधाला, संधाली, माडल टाउन, राजेड़ी, भंभोल, ऊंचा चंदना, टेही गांवों का दौरा किया। उनके कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा एंटी करप्शन सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष वरयाम ¨सह ने की। कमांडो श्योराण ने कहा देश की आजादी शहीदों ने बलिदान देकर दिलवाई। राजनेता राजनीति के शहीदों की बात करते है और चुनाव के दौरान इनका राष्ट्र प्यार गीतों को गाकर प्रचार करते समय नजर आता है। देश मे शहीद भगत ¨सह सेना और शहीदों की विचारधारा के लाखों समर्थक जल्द ही देश भक्तों को चाहने वाले युवा साथियों को ओर शहीदों के परिवारों को इंकलाब मंदिर में एक साथ कर शहीदों के सपनों के भारत का निर्माण करेंगे। आजाद भारत मे आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को शहीद का दर्जा दिलवा कर ही दम लेंगे। वरयाम ¨सह ने कहा हमने केंद्र सरकार के मंत्रियों, लोकसभा सांसदों और राज्यसभा सदस्यों को भी देश में क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा देने की मांग कई बार की, लेकिन शहीदों को शहीद का दर्जा तो दूर की बात नेता दिल्ली बुलाकर शहीदों की बात पर मिलना भी पसंद नहीं करते। इस अवसर पर सर्वजीत ¨सह, रुस्तम बेग, सलीम, मोहित, दीपक, विजय, मोनू त्यागी, प्रवीण, र¨वद्र फौजी, बल¨वद्र फौजी, तिरप ¨सह, संजीव शर्मा, गालिब, वाजिद, महेश गर्ग, मनोज सैनी, जितेंद्र ¨सह, पप्पी, अमरजीत ¨सह, पंकज, सोनू तोमर, राकेश राणा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी