कोटड़ा खास में बाबा साहेब के झंडे को तोड़ा, गुहारों में लगाई आग

संवाद सहयोगी बिलासपुर कोटड़ा खास गांव में जनस्वास्थ्य विभाग के नलकूप के समीप पंचायती जोहड़

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 08:46 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 01:57 AM (IST)
कोटड़ा खास में बाबा साहेब के झंडे को तोड़ा, गुहारों में लगाई आग
कोटड़ा खास में बाबा साहेब के झंडे को तोड़ा, गुहारों में लगाई आग

संवाद सहयोगी, बिलासपुर :

कोटड़ा खास गांव में जनस्वास्थ्य विभाग के नलकूप के समीप पंचायती जोहड़ में कुछ माह पूर्व लगाए गए बाबा साहेब के झंडे को देर रात शरारती तत्वों ने तोड़ दिया। इतना ही नहीं वहां रखे गुहारों में भी आग लगा दी। सुबह जब ग्रामीणों को इस बात का पता चला तो भारी संख्या में महिला और पुरुष मौके पर एकत्रित हो दोबारा झंडे को लगा दिया।

गांव के गौरव, गुरदयाल, संदीप, निर्मल, कुसुम, सुंदरी, फूल्लो, मायावती, राजदुलारी, जय ¨सह, दर्शन लाल, राजेश, अनिल, रमेश, अमन कुमार, सुमित, शिक्षा देवी, गीता, गुरमीत कौर, मंजीत कौर, शकुंतला का कहना है कि उनके पास गांव में शादी करने व अन्य कार्यक्रम के लिए कोई स्थान नही है। लगभग एक माह पहले उन्होंने सरपंच को बताकर इस स्थान पर बाबा साहेब का भवन बनाने के लिए झंडा लगया था ताकि यहा पर एक बड़ा भवन बनाकर उसमें विवाह, शादी सहित अन्य समाजिक कार्यक्रम आयोजित कर सके। उनके गांव में पंचायत की काफी जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की उन्हें गांव में आंबेडकर भवन बनाने के लिए जगह दी जाए और जिस अज्ञात व्यक्ति ने झंडे को तोड़ा है उसकी जांच कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। बिना अनुमति के लगाया झंडा : सरपंच

गांव की सरपंच संगीता देवी का कहना है कि जौहड़ पंचायती भूमि है। लोगों ने बिना अनुमति के इस जमीन पर झंडा लगाया है। झंडा तोड़े जाने की सूचना पुलिस को दे दी गई थी। कार्रवाई की जाएगी : सुनील

थाना बिलासपुर प्रभारी सुनील कुमार बैनीवाल का कहना है कि गांव कोटड़ा खास में झंडा तोड़ने की सूचना मिली थी। लोगों ने झंडा दोबारा लगा दिया है। इस बारे में लोगों से पूछताछ की जा रही है। जिसने भी झंडे को तोड़ा है इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी