एसवाईएल के मुद्दे पर 18 अगस्त को बंद का आह्वान

इनेलो के पूर्व जिला इनेलो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुंदरलाल महिलावाली ने अन्य नेताओं के साथ हल्का साढोरा के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने गंदापुरा, भंभौली, मु¨सबल का दौरा कर 18 अगस्त के बंद की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 12:01 AM (IST) Updated:Tue, 14 Aug 2018 12:01 AM (IST)
एसवाईएल के मुद्दे पर 18 अगस्त को बंद का आह्वान
एसवाईएल के मुद्दे पर 18 अगस्त को बंद का आह्वान

संवाद सहयोगी, सरस्वती नगर : इनेलो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुंदरलाल महिलावाली ने अन्य नेताओं के साथ हल्का साढोरा के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने गंदापुरा, भंभौली, मु¨सबल का दौरा कर 18 अगस्त के बंद की अपील की। कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे विनम्रता से मुख्य कस्बों सरस्वती नगर, ऊंचा चांदना, छप्पर, जगाधरी शहर के दुकानदारों से अपील कर बंद कराए, क्योंकि एसवाईएल का मुद्दा हरियाणा के लिए बहुत अहमियत रखता है। राजकुमार सैनी, जोगेंद्र राणा, बलदेव, कोतरखाना, लालाराम, सलीम खान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी