कार्य अधर में छोड़ने से कॉलोनीवासियों में रोष

कॉलोनी को नालीमुक्त किए जाने का कार्य बीच में अधर में छोड़ दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 02:02 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 06:39 AM (IST)
कार्य अधर में छोड़ने से कॉलोनीवासियों में रोष
कार्य अधर में छोड़ने से कॉलोनीवासियों में रोष

संवाद सहयोगी, रादौर : शिव कॉलोनी को नालीमुक्त किए जाने का कार्य बीच में अधर में छोड़ दिया गया है। बार-बार मांग किए जाने के बावजूद नपा की ओर से अधूरे पडे़ कार्यो को पूरा न कराए जाने से कॉलोनी के लोगों में नगरपालिका की कार्यप्रणाली के लिए भारी रोष देखा जा रहा है। कॉलोनीवासी ठाकुर सैनी, डॉ. सुरेश सैनी, बलराम सैनी, ज्ञानचंद और गोल्डी सैनी ने बताया कि नगरपालिका की ओर से शिव कॉलोनी की मंदिर वाली गली को नालीमुक्त किये जाने का कार्य किया जा रहा था। आधे से ज्यादा गली की नालियों को बंदकर उसकी जगह गंदे पानी की निकासी के लिए अंडरग्राउंड पाइप डाल दिए गए है, लेकिन यह कार्य बीच में अधूरा छोड़ दिया गया है।

chat bot
आपका साथी