गलियों में आग बुझाएगी दमकल विभाग की बाइक

जागरण संवाददाता यमुनानगर दमकल विभाग ने तंग गलियों में आग से होने वाले नुकसान को कम क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 11:56 PM (IST)
गलियों में आग बुझाएगी दमकल विभाग की बाइक
गलियों में आग बुझाएगी दमकल विभाग की बाइक

जागरण संवाददाता, यमुनानगर: दमकल विभाग ने तंग गलियों में आग से होने वाले नुकसान को कम करने की कवायद शुरू कर दी है। गर्मियों के मौसम में आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं और गलियां तंग होने के कारण विभाग की गाड़ियां वहां तक नहीं पहुंच पाती। इस समस्या से निपटने के लिए विभाग ने ऐसी बाइक मंगाई हैं, जो तंग गलियों में भी जा सकेगी। दमकल केंद्र के अधिकारी पीके दुग्गल का कहना है कि स्टाफ पूरा है। थोड़ी एहतियात बरतने पर आग की घटना से बचा जा सकता है। रादौर में भी जल्द दमकल केंद्र खोलने की योजना है। 19 गाड़ियां है विभाग के पास

दमकल केंद्र के पास इस वक्त कुल 19 गाड़ियां हैं। इनमें से दो मार्केट कमेटी की हैं। इनमें दो और चार हजार लीटर की चार छोटी गाड़ियां संभाल, आठ और 10 हजार लीटर की छह बाउजर और पांच बाइक हैं। इसके अलावा एक रेस्क्यू वैन है जो बिल्डिंग का मलबा हटाने और सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाने के काम आती है। यहां 95 फीसद स्टाफ कांट्रेक्ट पर हैं। 21 स्थायी कर्मचारी हैं जो यमुनानगर और जगाधरी में सेवाएं दे रहे हैं। दमकल के हैं पांच स्टेशन

दमकल के पांच स्टेशन हैं। एक गाड़ी खजूरी में, तीन गाड़ी जगाधरी में, एक-एक बिलासपुर और छछरौली में खड़ी होती हैं। बाकी गाड़ियां यमुनानगर में खड़ी होती हैं। इस वक्त साढौरा, सरस्वती नगर, रादौर और प्रताप नगर में कोई गाड़ी खड़ी नहीं होती। ध्यान रहे कि सबसे ज्यादा आग की घटनाएं प्रताप नगर में होती हैं। इसकी दूरी यमुनानगर से 45 किलोमीटर है। यहां तक पहुंचने के लिए काफी देर लग जाती है। गाड़ी के पहुंचने तक आग ग्रामीण बुझा देते हैं। मांग के बाद भी यहां कोई गाड़ी खड़ी नहीं की गई। किसान फसल बचाने को ये बरते एहतियात

अधिकारी के अनुसार एहतियात बरत कर आग की घटना पर काबू पाया जा सकता है। गर्मियों में सबसे ज्यादा आग गेहूं की फसल में लगती है, क्योंकि गर्मी ज्यादा होती है और फसल पूरी तरह से सूखी होती है। इसलिए जल्दी आग पकड़ लेती है। किसानों को सबसे पहले चाहिए बिजली के लटके तार टाइट कराए। ये भी हो सुविधा

गेहूं निकालते समय पास में पानी से भरा ड्रम जरूर रखें, खेत की नाली में हमेशा पानी भरकर रखें। जिस खेत में आग लगी हो उसमें तुरंत हेरो चला देना चाहिए, जिससे कि आग आगे न फैले। यदि मौके पर कुछ न मिले तो पेड़ की टहनी तोड़ कर आग बुझाने का प्रयास करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी