अग्निशमन सेवा व नगरपालिका कर्मचारी संघ ने मुख्य प्रशासक को नाम ज्ञापन भेजा

मार्केटिग बोर्ड के मुख्य प्रशासक के नाम ज्ञापन भेजा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 04:45 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 04:45 AM (IST)
अग्निशमन सेवा व नगरपालिका कर्मचारी संघ ने मुख्य प्रशासक को नाम ज्ञापन भेजा
अग्निशमन सेवा व नगरपालिका कर्मचारी संघ ने मुख्य प्रशासक को नाम ज्ञापन भेजा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर:

अग्निशमन सेवा व नगरपालिका कर्मचारियों ने बुधवार को अनाज मंडी के गेट पर धरना दिया। मार्केटिग बोर्ड के मुख्य प्रशासक के नाम ज्ञापन भेजा। सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान महिपाल सोदे ने कहा कि 30 अगस्त को मंत्री परिषद की बैठक में लिए निर्णय के अनुसार मार्केट कमेटी के ठेका फायर कर्मचारियों को स्वीकृत पदों पर अब तक नहीं लिया गया, न ही फायर स्टेशनों व नगरपालिका से हटाए कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस लिया गया। फायर कर्मचारियों का मई 2018 में 16 दिन हुई हड़ताल का वेतन भी नहीं मिला। राज्य प्रेस प्रवक्ता गुलशन भारद्वाज, मुख्य संगठन सचिव जरनैल सिंह चिनालिया, प्रधान विक्की पारचा ने कहा कि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो दो से चार जून तक मार्केट कमेटी के सभी फायर स्टेशनों पर क्रमिक भूख हड़ताल की जाएगी। चार जून को मार्केट कमेटियों के फायर कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। इसमें हड़ताल जैसा कठोर कदम उठाने के लिए संघ मजबूर होगा। इसकी जिम्मेदारी मुख्य प्रशासक एग्रीकल्चर मार्केटिग बोर्ड हरियाणा की होगी। नगरपालिका के राज्य महासचिव मांगेराम तिगरा ने यूपी के एटा के डीएम के बयान की कड़ी निदा की। इस मौके पर मार्किट कमेटी फायर छछरौली से सुरेंद्र कुमार, नवनीत सिंह, राजवंश सिंह, जिला सचिव राजपाल सांगवान, खंड प्रधान जोतसिंह रावत, अग्निशमन से सचिव तरसेम चंद, रिकु कुमार, विक्की वालिया, देसराज, कमलजीत उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी