मासिक सत्संग में लगाया नेत्र जांच शिविर

संवाद सहयोगी, रादौर : गुरु रविदास आश्रम बसंतपुरा में मासिक सत्संग व आंखों के निश्शुल्क चिकि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 05:46 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 05:46 PM (IST)
मासिक सत्संग में लगाया नेत्र जांच शिविर
मासिक सत्संग में लगाया नेत्र जांच शिविर

संवाद सहयोगी, रादौर : गुरु रविदास आश्रम बसंतपुरा में मासिक सत्संग व आंखों के निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बसपा नेता रणधीर चौधरी ने झंडे की रस्म अदा करके किया। शिविर में रूपरानी आई केयर अस्पताल जगाधरी की ओर से इंदू कपूर ने ग्रामीणों की आंखों की जांच कर उन्हें निश्शुल्क दवाइयां वितरित की। वहीं उन्हें आंखों की देखभाल करने की विधि बताई। शिविर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर ग्रामीणों ने शपथ ग्रहण की। सत्संग में संत अमन दास, संत शमशेर दास ने गुरु रविदास व डॉ. आंबेडकर की शिक्षाओं का प्रचार प्रसार किया। चेयरमैन पोलाराम ने कहा कि आसाराम गोमती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से क्षेत्र के लोगों के लिए आंखों के शिविर लगाने का काम कर रही है। हर महीने संस्था आंखों का शिविर लगाकर जरूरतमंदों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचा रही है। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर नवजीवन कुमार दौलतपुर, डॉ. बलवंत ¨सह, ¨बद्र कुमार दौलतपुर, जसमेर ¨सह, ओमप्रकाश, मास्टर फकीर चंद, अशोक कुमार, गोल्डी कुमार, विजय मंसूरपुर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी