प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

हुडा सेक्टर 17 के स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में शनिवार को साइंस एंड सामाजिक विज्ञान की प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी में हेरिटेज कार्नर, एनसीएससी कार्नर, यातायात नियम व इवीएम मशीन के मॉडल मुख्य थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Dec 2018 05:56 PM (IST) Updated:Sat, 01 Dec 2018 05:56 PM (IST)
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जगाधरी: हुडा सेक्टर 17 के स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में शनिवार को साइंस एंड सामाजिक विज्ञान की प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी में हेरिटेज कार्नर, एनसीएससी कार्नर, यातायात नियम व इवीएम मशीन के मॉडल मुख्य थे। मुख्यातिथि रिटायर्ड ¨प्रसिपल सुरेश पाल व राजगोपाल शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मॉडल में छठी कक्षा की अवनि प्रथम, अर्शिया द्वितीय, अनीश तृतीय, सातवीं, आठवीं कक्षा में अपूर्व प्रथम, अनिरुद्ध द्वितीय, निधि तृतीय रही, नौवीं, दसवीं कक्षा में ध्रुव सहगल प्रथम, दक्ष द्वितीय, प्राची तृतीय रही। एनसीएससी कार्नर में तारिणी व चक्षु प्रथम, देवाक व ¨चतन द्वितीय, अमन व काया तृतीय रही। दसवीं कक्षा में हरमन प्रथम, दीपांशु द्वितीय, अनीतिका व वसु तृतीय, नौवीं कक्षा में दक्ष व अथव प्रथम, ओजस द्वितीय, अंकित तृतीय रहा। विज्ञान प्रदर्शनी में छठी कक्षा में दक्ष प्रथम, दीक्षा व आयुषी द्वितीय, गुरसिमर कौर तृतीय, सातवीं कक्षा में कनिका व भूमि प्रथम, एकम द्वितीय, कपीश तृतीय रहा। आठवीं कक्षा में वंश गर्ग प्रथम, अग्रिम द्वितीय, आर्यन तृतीय रहा। स्कूल निदेशक संजय कंबोज व डॉक्टर अनीता कांबोज व ¨प्रसिपल तापोश भट्टाचार्य प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थी जीवन में बहुत महत्व रखती हैं। इनसे विद्यार्थियों को प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। इस मौके पर परमजीत मेहता, सुनील, इंदु अरोड़ा, आरती, सुमन शर्मा ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

chat bot
आपका साथी