अतिक्रमण ने बिगाड़ी बाजार की सूरत

कस्बे का सौ वर्ष पुराना एकमात्र बाजार वैसे तो पहले से ही तंग था, लेकिन दुकानदारों के अवैध अतिक्रमण ने उसे और अधिक तंग बना दिया है। जिसके कारण यहां आवाजाही में बहुत परेशानी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 10:30 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 10:30 PM (IST)
अतिक्रमण ने बिगाड़ी बाजार की सूरत
अतिक्रमण ने बिगाड़ी बाजार की सूरत

संवाद सहयोगी, साढौरा: कस्बे का सौ वर्ष पुराना एकमात्र बाजार वैसे तो पहले से ही तंग था, लेकिन दुकानदारों के अवैध अतिक्रमण ने उसे और अधिक तंग बना दिया है। जिसके कारण यहां आवाजाही में बहुत परेशानी हो रही है। प्रशासन द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाए जाने के बावजूद दुकानदार फिर से अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं।इस बाजार में चाहे कोई भी दुकानदार हो सभी ने अपनी दुकानों का अधिकतर सामान अपनी दुकान के बाहर बाजार की जगह में सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है। जिसके कारण बाजार और अधिक तंग हो गया है। इस अवैध अतिक्रमण के कारण बाजार इतना तंग हो गया है कि अगर एक कार भी आ जाए तो आवाजाही ठप्प हो जाती है। कई जगह तो इतना अधिक अतिक्रमण है कि वहां से बाइक का भी निकलना दूभर हो जाता है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में यह अतिक्रमण घातक सिद्ध हो सकते हैं। बाजार से अतिक्रमण हटाने बारे प्रशासन ने दुकानदारों को कई बार नोटिस देने के अलावा कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी