थैलीसीमिया रक्त संबंधित बीमारी : डॉ. दहिया

थैलीसीमिया और सिकल सेल रोग के तहत राज्य में जागरूकता पखवाड़ा 30 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त आयरन गोलियां दी जा रही हैं। सभी सरकारी ब्लड बैंकों में मुफ्त रक्त की सुविधा दी जा रही है। सिविल अस्पताल में जागरूकता कैंप का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Oct 2019 06:10 AM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 06:10 AM (IST)
थैलीसीमिया रक्त संबंधित बीमारी : डॉ. दहिया
थैलीसीमिया रक्त संबंधित बीमारी : डॉ. दहिया

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : थैलीसीमिया और सिकल सेल रोग के तहत राज्य में जागरूकता पखवाड़ा 30 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त आयरन गोलियां दी जा रही हैं। सभी सरकारी ब्लड बैंकों में मुफ्त रक्त की सुविधा दी जा रही है। सिविल अस्पताल में जागरूकता कैंप का आयोजन हुआ।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजय दहिया ने कहा कि थैलीसीमिया एक गंभीर रक्त से संबंधित बीमारी है। इस बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति को एक समय उपरान्त रक्त चढ़ाना हाता है। डॉ. दहिया ने समझाया कि प्रत्येक युवा को विवाह से पहले सतर्कता रखनी चाहिए। अपने जीवन साथी की जांच करा कर ही यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दोनों थैलेसीमिया माइनर ना हों। यदि कोई एक थैलीसीमिया माइनर हो तो इस बीमारी से बचा जा सकता है, क्योंकि यदि दोनों ही थैलेसीमिया माइनर होंगे तो बच्चे थैलीसीमिया मेजर होंगे। इस बीमारी से ग्रस्त होंगे। यदि हम पहले से ही अपनी जांच कर सतर्कता बरतें तो इस बीमारी को जड़ से मिटाया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी