मातृ भाषा बोलने से गुरेज न करें : पदम

राजकीय माध्यमिक विद्यालय सागड़ी में बृहस्पतिवार को मातृ भाषा दिवस मनाया गया। स्कूल के मुख्याध्यापक पदम कुमार ने कहा कि ¨हदी हमारी मात्र भाषा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 10:52 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 10:53 AM (IST)
मातृ भाषा बोलने से गुरेज न करें : पदम
मातृ भाषा बोलने से गुरेज न करें : पदम

संवाद सहयोगी, रादौर : राजकीय माध्यमिक विद्यालय सागड़ी में बृहस्पतिवार को मातृ भाषा दिवस मनाया गया। स्कूल के मुख्याध्यापक पदम कुमार ने कहा कि ¨हदी हमारी मात्र भाषा है। हमें ¨हदी भाषा का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिए। ¨हदी भाषा बोलने में बहुत आसान है। विद्यार्थियों को अपनी मातृ भाषा बोलने मे कोई गुरेज नहीं करना चाहिए। स्कूल में ¨हदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मनित किया गया। इस अवसर पर कला अध्यापक तजेंद्र कुमार, यो¨गद्र शर्मा, नरेंद्र कुमार, सुमन बाई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी