धान खरीद का भुगतान न होने से आढ़ती परेशान, सोमवार को बुलाई बैठक

संवाद सहयोगी रादौर अनाज मंडी एसोसिएशन ने धान के भुगतान को लेकर मंडी परिसर में बैठक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 06:22 AM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 06:22 AM (IST)
धान खरीद का भुगतान न होने से आढ़ती परेशान, सोमवार को बुलाई बैठक
धान खरीद का भुगतान न होने से आढ़ती परेशान, सोमवार को बुलाई बैठक

संवाद सहयोगी, रादौर : अनाज मंडी एसोसिएशन ने धान के भुगतान को लेकर मंडी परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। मंडी प्रधान संजय गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित बैठक में भुगतान न होने पर रोष प्रकट किया गया। मामले को लेकर सोमवार को मंडी के आढ़तियों की बैठक बुलाई गई है।

संजय गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में एक अक्टूबर से धान की सरकारी खरीद शुरू की गई थी। खरीद शुरू हुए 17 दिन बीत चुके हैं, लेकिन आज तक मंडी के आढ़तियों को किसी भी सरकारी खरीद एजेंसी ने धान की खरीद का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि सरकार ने धान की खरीद के 72 घंटे तक भुगतान करने की घोषणा की थी। रादौर अनाज मंडी का करोड़ों रुपये सरकार की ओर बकाया है। भुगतान को लेकर मंडी के आढ़ती कई बार खरीद एजेंसी के अधिकारियों से मिले। लेकिन आज तक आढ़तियों का भुगतान नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि सरकार आढ़तियों को भुगतान जल्द किए जाने के झृूठे आश्वासन देकर टरकाने का काम कर रही है। लेकिन आढ़ती सरकार के झांसे में आने वाले नहीं हैं। यदि जल्द भुगतान नहीं हुआ तो आढ़ती सोमवार को आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी