नौकरी छूटने के बाद से बेरोजगार था दलजीत, सात माह पहले हुई थी शादी, घर खर्च चलाने को बनाई लूट की योजना

जागरण संवाददाता यमुनानगर ज्वेलर से लूट करने की कोशिश में पकड़ा गया बदमाश फरीदपुर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 09:04 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 09:04 AM (IST)
नौकरी छूटने के बाद से बेरोजगार  था दलजीत, सात माह पहले हुई थी शादी, घर खर्च चलाने को बनाई लूट की योजना
नौकरी छूटने के बाद से बेरोजगार था दलजीत, सात माह पहले हुई थी शादी, घर खर्च चलाने को बनाई लूट की योजना

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

ज्वेलर से लूट करने की कोशिश में पकड़ा गया बदमाश फरीदपुर गांव निवासी दलजीत सिंह उर्फ जीत अभी पुलिस रिमांड पर है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अभी तक पूछताछ में सामने आया कि दलजीत सिंह पहले जेसीबी चलाता था। करीब पांच-छह माह से वह खाली था। उसका काम छूट गया था। उसकी सात माह पहले शादी हुई थी। ऐसे में घर खर्च चलाने में परेशानी हो रही थी। जिस वजह से उसने लूट की योजना बनाई थी। थाना छप्पर प्रभारी राय सिंह ने बताया कि आरोपित देसी कट्टा कहां से लेकर आया। इस बारे में पूछताछ की जा रही है। उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। जगाधरी की सरस्वती कालोनी निवासी मुकेश कुमार की पाबनी के अड्डे पर भोला ज्वेलर के नाम से दुकान है। शनिवार की शाम को उनकी दुकान पर कपड़े से मुंह ढके बदमाश पहुंचा। पहले उसे बच्चे के हाथ-पांव के कंगन की जोड़ी व महिला की सोने की दो अंगूठियां दिखाने को कहा। उसने गहने दिखाए, जिनका बिल 25 हजार रुपये बना था। वह एटीएम से रुपये निकालकर लाने की बात कहकर चला गया। कुछ देर बाद आया, तो आते ही उसने मुकेश पर कट्टा तान दिया। मुकेश ने हिम्मत दिखाते हुए उससे देसी कट्टा छीन लिया। जिस पर वह भागने लगा, तो मुकेश ने पीछा किया और आरोपित को पकड़ लिया। उसकी पहचान फरीदपुर गांव निवासी दलजीत सिंह के रूप में हुई थी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था।

पहले भी आया था दुकान पर

मुकेश ने बताया कि आरोपित पहले भी दुकान पर आ चुका था। उन्हें शक है कि वह रेकी कर रहा था।

chat bot
आपका साथी