क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध खनन में लगे वाहनों को पकड़ा

भगवानपुर गांव की पंचायती जमीन पर कुछ दिनों से हो रहे अवैध खनन की जांच करने के लिए रविवार को क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 08:31 AM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 08:31 AM (IST)
क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध खनन में लगे वाहनों को पकड़ा
क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध खनन में लगे वाहनों को पकड़ा

क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध खनन में लगे वाहनों को पकड़ा

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : भगवानपुर गांव की पंचायती जमीन पर कुछ दिनों से हो रहे अवैध खनन की जांच करने के लिए रविवार को क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचे। जमीन पर खनन में संलिप्त दो पोकलेन, एक जेसीबी मशीन व दो ट्रैक्टर-ट्रालियों को कब्जे में लेकर रणजीतपुर चौकी के हवाले कर दिया। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

गांव भगवानपुर निवासी रणधीर सिंह, दीप कुमार, हनीफ मोहम्मद, धर्मेंद्र सिंह, रामकुमार ने बताया कि तीन-चार दिन से गांव की पंचायती जमीन पर अवैध रूप से खनन हो रहा था। इस काम में पंचायत के ही कुछ लोग व अधिकारी अवैध खनन करने वालों से मिले हुए थे। इसकी शिकायत स्थानीय अधिकारियों से भी की लेकिन उन्होंने कुछ कार्रवाई नहीं की। शनिवार को उन्होंने इसकी शिकायत खनन विभाग के निदेशक व सीएम कार्यालय में की थी। जिसके बाद रविवार को क्राइम ब्रांच की टीम व खनन विभाग की टीम संयुक्त रूप से गांव भगवानपुर में जांच करने पहुंची। टीम ने पाया कि जमीन पर अवैध खनन हो रहा था। मौके पर काफी पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। टीम ने वहां से दो पोकलेन मशीन, एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर-ट्रालियों को कब्जे में लेकर रणजीतपुर चौकी इंचार्ज को सौंप दिया। खनन कर रहे काफी लोग वहां से भागने में कामयाब भी हो गए।

रणजीतपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि टीम ने भगवानपुर गांव से वाहन पकड़े हैं। सोमवार को खनन विभाग की टीम गांव में आकर यह देखेगी की यह जमीन खनन जोन में आती है या नहीं। अधिकारियों की जो रिपोर्ट होगी उसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

chat bot
आपका साथी