विदेश से आया जिले का व्यक्ति का कोरोना संक्रमित, पंचकूला में रखा

सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि व्यक्ति निगम एरिया के रादौर विधानसभा के गांव का रहने वाला है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 06:00 AM (IST)
विदेश से आया जिले का व्यक्ति का कोरोना संक्रमित, पंचकूला में रखा
विदेश से आया जिले का व्यक्ति का कोरोना संक्रमित, पंचकूला में रखा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

तीन दिन पहले अमेरिका से लाया गया जिले का एक व्यक्ति पंचकूला में कोरोना संक्रमित मिला है। सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि व्यक्ति निगम एरिया के रादौर विधानसभा के गांव का रहने वाला है। वह मार्च 2019 में अमेरिका में रोजगार की तलाश में गया था। जब वह वापस आया, तो उसे पंचकूला में रखा गया और उसका सैंपल लिया गया। जांच में वह कोरोना संक्रमित मिला है।

डा. दहिया ने बताया कि विदेश से आने वाला जो भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित आएगा, उसे किसी भी जिले के खाते में नहीं जोड़ा जाएगा। इसके लिए अलग से कॉलम है। वहीं बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति के पास पूरे दस्तावेज नहीं थे। जिस पर विदेश में ही सीमा पर रोका हुआ था। हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही है। उसे तीन दिन पहले वापस भेज दिया गया था।

जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमण का कोई एक्टिव केस नहीं है। अब स्वास्थ्य विभाग सभी स्ट्रीट वेंडरों व होम डिलिवरी करने वालों की भी स्क्रीनिग करा रहा है। शुक्रवार को 56 स्ट्रीट वेंडरों व डिलिवरी करने वालों के सैंपल लिए गए थे। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी