धरने पर पहुंचे कांग्रेसी, किसान बोले- स्वागत है, लेकिन मंच सांझा करने की कोशिश न करें

- धारा-144 के बावजूद टोल बैरियर पर तीन बजे तक दिया धरना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Dec 2020 06:20 AM (IST) Updated:Wed, 09 Dec 2020 06:20 AM (IST)
धरने पर पहुंचे कांग्रेसी, किसान बोले- स्वागत है, लेकिन मंच सांझा करने की कोशिश न करें
धरने पर पहुंचे कांग्रेसी, किसान बोले- स्वागत है, लेकिन मंच सांझा करने की कोशिश न करें

- धारा-144 के बावजूद टोल बैरियर पर तीन बजे तक दिया धरना

फोटो : 2, 3 जागरण संवाददाता, यमुनानगर : कृषि कानूनों के विरोध में मिल्क माजरा टोल बरियर पर धारा-144 के बावजूद किसानों ने जाम लगा दिया। भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर बरियर पर पहुंचे। उधर, आवागमन को सुचारू रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए। वाहन चालकों को रास्ता बताते हुए वैकल्पिक मार्गों से निकाला गया। किसानों ने तीन बजे तक हाईवे पर जाम लगाकर रखा। हालांकि इस इस दौरान कांग्रेस से रादौर विधायक बिशन लाल सैनी, साढौरा विधायक विधायक रेणू बाला, रादौर विधानसभा से प्रत्याशी रही निर्मल चौहान, पूर्व जिप चेयरमैन श्याम सुंदर बतरा, पार्षद देवेंद्र सिंह व पार्षद विनय कांबोज भी धरना स्थल पर पहुंचे। लेकिन कांग्रेसियों के पहुंचते ही मंच से आवाज आई कि धरना स्थल पर उनका स्वागत है, लेकिन कांग्रेस नेता मंच से दूर रहें। क्योंकि यह राजनीतिक मंच नहीं है। यह किसानों का मंच है। जो नेता धरना स्थल पर पहुंचे हैं, उनका चेहरा राजनीतिक हैं। हम नहीं चाहते कि धरने पर राजनीतिक रंग चढ़े। संबोधन की तैयारी करने पहुंचे नेता चुपचाप धरने पर बैठे रहे। इस दौरान बार एसोसिएशन व अन्य कई किसान संगठनों ने भी समर्थन दिया। धरने का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश संगठन सचिव हरपाल सिंह सुढल ने किया। इनसेट

नाके लगाकर डाइवर्ट किए रूट

नेशनल हाईवे सहित लिक मार्गों पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुबह से नाके लगाकर रूट डाइवर्ट कर दिए गए। जो भी वाहन चालक आया उसको वैकल्पिक रास्तों से गुजारा गया। पुलिस की ओर से रक्षक विहार नाका, कैल व नेशनल हाईवे पर गुरुद्वारा के पास नाके लगाए। टोल बैरियर पर जाम होने के कारण अंबाला, पंचकुला, चंडीगढ़ व पंजाब की ओर जाने वालों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी। व्यवस्था का जायजा लेने के लिए करीब 11 बजे एसपी कमलदीप गोयल ने दौरा किया। उन्होंने नाके पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए कि वाहन चालकों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इनसेट

धरना स्थल पर चाय-दूध का लंगर

गुरुद्वारा साहिब भंभौली की ओर से धरना स्थल पर गुरु का लंगर लगाया गया। इस दौरान किसानों के लिए दूध, चाय, बिस्कुट, मीठे चावल की सेवा की गई। इसके अलावा कुछ संगठनों के ओर से केले भी बांटे गए। इनसेट

बाइक सवार युवकों ने की हूटिग

मंच से मना करने के बावजूद धरना स्थल पर कुछ युवकों ने काफी देर तक हूटिग की। बाइकों पर सवार होकर ये युवा यहां पहुंचे। एक बाइक पर तीन-तीन सवार सवार थे। यातायात के तमाम नियमों को रोंदते हुए कई नाके पार कर धरना स्थल तक पहुंचे। कुछ युवा ट्रैक्टर पर चढ़कर नाचे भी। बाद में मंच से इनको मना किया गया। इनसेट

दिल्ली पहुंचने का आह्वान

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव हरपाल सुढल व युवा जिला प्रधान संदीप टोपरा ने मंच से आह्वान किया कि किसान भारी संख्या में दिल्ली पहुंचे। उन्होंने कहा कि बुधवार को सरकार के साथ किसानों की वार्ता होगी। किसानों को एकजुटता का परिचय देना चाहिए। क्योंकि ये तीनों कृषि कानून किसानों के हित में नहीं हैं। किसान चार माह से एमएसपी के कानून की मांग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी