कमिश्नर ने ली ठेकेदारों की बैठक, जल्द काम पूरे करने के दिए निर्देश

वर्क अलाट होने के बावजूद निर्धारित समय अवधि में कुछ एजेंसी व ठेकेदारों द्वारा काम पूरे नहीं किए गए। सीएम अनाउंसमेंट के तहत शहर में होने वाले विकास कार्यों में तेजी लाने व रुके हुए कामों को तुरंत शुरू करवाने को लेकर नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर व चीफ इंजीनियर अशोक राठी ने मंगलवार को निगम के ठेकेदारों व एजेंसी संचालकों की बैठक ली। उन्होंने सभी ठेकेदारों व एजेंसी संचालकों को सीएम अनाउंसमेंट के रुके हुए कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 05:31 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 05:31 PM (IST)
कमिश्नर ने ली ठेकेदारों की बैठक, जल्द काम पूरे करने के दिए निर्देश
कमिश्नर ने ली ठेकेदारों की बैठक, जल्द काम पूरे करने के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

वर्क अलाट होने के बावजूद निर्धारित समय अवधि में कुछ एजेंसी व ठेकेदारों द्वारा काम पूरे नहीं किए गए। सीएम अनाउंसमेंट के तहत शहर में होने वाले विकास कार्यों में तेजी लाने व रुके हुए कामों को तुरंत शुरू करवाने को लेकर नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर व चीफ इंजीनियर अशोक राठी ने मंगलवार को निगम के ठेकेदारों व एजेंसी संचालकों की बैठक ली। उन्होंने सभी ठेकेदारों व एजेंसी संचालकों को सीएम अनाउंसमेंट के रुके हुए कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि सीएम अनाउंसमेंट में नगर निगम को 53.55 करोड़ रुपये का फंड मिला। जिसे सीएम अनाउंसमेंट के रुके हुए कार्यों व आगे होने वाले करोड़ों रुपये के विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा। काम शुरू करते ही ठेकेदारों को रनिग पेमेंट व पूरा करते ही पूरी पेमेंट कर दी जाएगी। निर्माणाधीन सभी कार्यों को निर्धारित समयाविधि में निपटाएं। विकास कार्यों में गुणवत्ता से समझौता न किया जाए। उन्होंने सभी ठेकेदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी ठेकेदार जल्द से जल्द अपना काम शुरू करें। जल्द काम शुरू न करने और निर्धारित समयाविधि में उसे पूरा न करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी किए जाएंगे।

इस दौरान ठेकेदारों ने अपनी समस्याएं निगमायुक्त के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि बिना टेंडर रद किए ही ग्रांट कैंसिल कर दी। जबकि टेंडर रद हो सकता है लेकिन ग्रांट रद नहीं हो सकती। कई ठेकेदारों ने काम भी पूरे कर दिए, लेकिन उनकी पेमेंट नहीं हो पा रही है। दूसरा, एमबी गुम होन जाने के कारण ठेकेदारों की सिक्योरिटी रिफंड नहीं हो पा रही है। जिससे ठेकेदारों को नुकसान हो रहा है।

मौके पर चीफ इंजीनियर अशोक राठी, एक्सईएन रवि ओबराय, ठेकेदार सुमित बत्तरा, विकास गर्ग, सुनील कुमार, राजेंद्र पांचाल, प्रीतपाल सिंह, भूपिद्र राणा, नरेंद्र, कुलदीप, सोमप्रकाश, संदीप आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी