आरबीएसके कार्यक्रम में अस्वस्थ बच्चों को मिलती है निश्शुल्क इलाज की सुविधा : डॉ. दहिया

राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं की आंखों की जांच की गई। ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 09:15 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 09:15 AM (IST)
आरबीएसके कार्यक्रम में अस्वस्थ बच्चों को मिलती है निश्शुल्क इलाज की सुविधा : डॉ. दहिया
आरबीएसके कार्यक्रम में अस्वस्थ बच्चों को मिलती है निश्शुल्क इलाज की सुविधा : डॉ. दहिया

जागरण संवाददाता, जगाधरी : राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं की आंखों की जांच की गई। जिन बच्चों की आंखों में कमी मिली, उन्हें चश्मे भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने किया। शिविर में 138 बच्चों की जांच की गई। वहीं 60 बच्चों की खून की जांच की गई।

उन्होंने कहा कि यह सरकार की ओर से चलाया जा रहा कार्यक्रम है। इसमें अस्वस्थ बच्चों को निशुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है। वर्ष 2013 में यह कार्यक्रम शुरू किया गया। तब से लेकर अब करीब दो करोड़ रुपये बच्चों के इलाज पर खर्च किए जा चुके हैं। इसमें बच्चों की गंभीर बीमारियों को भी कवर किया जाता है। निजी अस्पताल भी इस कार्यक्रम के तहत पैनल पर हैं। नोडल अधिकारी डॉ. बुलबुल कटारिया ने बताया कि आरबीएसके कार्यक्रम के तहत 11 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। मोबाइल टीमें वर्ष में दो बार आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों की जांच करती है। जो बच्चे अस्वस्थ मिलते हैं। उनका निशुल्क इलाज कराया जाता है। इस दौरान प्रधानाचार्य रमेश कुमार, डॉ. प्रियंका सैनी, बलविद्र कुमारी, अरूण कुमार, अंजू बाला, गायत्री देवी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी