भारत की जीत से शहर से गाव तक मना जश्न

क्रिकेट के विश्व कप में जैसे ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी शहर से लेकर गाव तक क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जीत का जश्न मनाने के लिए बच्चे युवक व बड़े सभी घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए। शहर में तो युवा अपनी बाइकों पर बैठ कर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एकत्रित हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2019 06:33 AM (IST)
भारत की जीत से शहर से गाव तक मना जश्न
भारत की जीत से शहर से गाव तक मना जश्न

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : क्रिकेट के विश्व कप में जैसे ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी शहर से लेकर गाव तक क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जीत का जश्न मनाने के लिए बच्चे, युवक व बड़े सभी घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए। शहर में तो युवा अपनी बाइकों पर बैठ कर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एकत्रित हो गए। जीत की खुशी में उन्होंने जमकर आतिशबाजी की। उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। मॉडल टाउन में आए युवा जोर-जोर से अपनी बाइकों के हॉर्न बजाने लगे। एक साथ सैकड़ों वाहनों के सड़कों पर आ जाने से जाम लग गया। उप्पल मॉल में मैच दिखाने के लिए बड़ी स्क्त्रीन की व्यवस्था की गई थी। रोहित शर्मा की जमकर की तारीफ

मैच में लोगों को सबसे ज्यादा रोहित शर्मा ने प्रभावित किया। क्त्रिकेट प्रेमी पवन, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार ने बताया कि रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दी। वे पहली ओवर से ही बिना किसी दबाव के खेलते रहे। रोहित ने 140 रनों की शानदार पारी खेली। उनके साथ केएल राहुल ने भी 57 रनों की पारी खेली लेकिन वे शुरु काफी धीमा खेले। 57 रनों के लिए उन्होंने 78 गेंद खेली। बिना कोई विकेट खोए भारतीय टीम ने 100 रन पूरे किए जिस कारण पूरी टीम का मनोबल बढ़ गया। उनका कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान विराट कोहली अच्छा खेले। वे सिंगल रन लेते रहे। सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

सुबह से आसमान में बादल छाए होने के कारण मौसम सुहावना था। दोनों टीमों के बीच मैच तीन बजे शुरू होना था लेकिन दो बजे से ही सड़कों पर सन्नाटा सा पसर गया। रविवार होने के कारण कुछ तो पहले से ही दुकानें बंद थी। हर कोई पहली गेंद से ही मैच का लुत्फ उठाना चाहता था। इस मैच का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। क्योंकि लंबे समय से दोनों टीमों के बीच कोई मैच नहीं खेला गया था। मैच से पहले ही लोगों ने अपने जरूरी काम निपटा लिए। युवाओं ने पहले ही प्रोग्राम बना लिया था कि वे कहा मैच देखेंगे। जिसे जहा टीवी दिखा उसने वहीं मैच का आनंद लिया। मोबाइल पर देखी भारत की पारी

काबुलपुर गाव निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि प्राइवेट जॉब करता है। ऑफिस के काम से इधर-उधर जाना पड़ता है। जिस कारण वह एक जगह बैठकर मैच नहीं देख सकता था। इसलिए उसने अपने मोबाइल में ही भारतीय टीम की पारी देखी। भारतीय टीम को इस मैच में मिली जीत जीत से ये साबित हो गया है कि विश्व कप में पाकिस्तान कभी भी हमसे जीत नहीं सका। हार्दिक पाडया ने कुछ देर के लिए क्त्रीज पर रहे लेकिन अच्छा खेले। बरसात ने खलल डाला

निखिल ने बताया बारीश ने मैच के बीच में खलल डाल दिया। भारतीय टीम को केवल तीन ओवर ओर खेलने थे। जब कोई खिलाड़ी ग्राउंड से वापस चला जाता है तो उसे दोबारा क्त्रीज पर सेट होने में समय लगता है। यदि थोड़ी देर ओर बारिश नहीं आती तो स्कोर इससे भी अच्छा बन सकता था। भारत के सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उम्मीदों को बरकरार रखा

क्त्रिकेट प्रेमी हाफिजपुर गाव निवासी सुभाष काबोज ने बताया कि भारतीय टीम ने पूरे हिंदुस्तान की उम्मीदों को बरकरार रखा है। सभी को पता था कि यह मैच तो भारतीय टीम ही जीतेगी। पहले मैच से ही पूरी टीम विश्व कप में बढि़या प्रदर्शन कर रही है। अब विश्व कप जीतने का इंतजार है। ये जीत विश्व कप जीतने से कम नहीं

खेल विभाग के पूर्व डायरेक्टर एवं क्त्रिकेट कोच परमिंद्र सिंह का कहना है कि पूरी भारतीय टीम एकजुटता के साथ अच्छा खेली जिसके कारण जीत मिली। यदि टीम को अच्छी शुरुआत मिले तो पूरी टीम का हौसला बढ़ जाता है। ऐसा ही इस मैच में हुआ। रोहित शर्मा ने 140 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अच्छी शुरुआत दी। अच्छा स्कोर खड़ा करने के बाद गेंदबाजों पर मैच जीताने का दारोमदार था। मैच में अच्छी गेंदबाजी हुई। यह जीत विश्व कप जीतने से कम नहीं है।

chat bot
आपका साथी