कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पर चार केस, पांच गिरफ्तार

जागरण संवाददाता यमुनानगर कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए पुलिस की ओर से नाइट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:31 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:31 AM (IST)
कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पर चार केस, पांच गिरफ्तार
कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पर चार केस, पांच गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए पुलिस की ओर से नाइट क‌र्फ्यू व अन्य गाइडलाइन की पालना कराने को लेकर सख्ती बरती जा रही है। इसके लिए अलग से स्पेशल टीम तैनात की गई है। यह टीम बैंक्वेट पैलेसों का निरीक्षण कर रही है। यदि कहीं पर गाइडलाइन की अवहेलना हो रही है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बुधवार की रात पुलिस की ओर से कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर चार केस दर्ज किए गए। इनमें पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई। वहीं मास्क न लगाने वाले 296 लोगों के चालान किए गए। जिनसे एक लाख 48 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

सेक्टर 17 थाना पुलिस की टीम नाइट क‌र्फ्यू को लेकर गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम अग्रसेन चौक पर तैनात थी। इसी दौरान एक चालक कार लेकर आया। जब चालक को कार रोकने का इशारा किया, तो वह भागने की कोशिश करने लगे। टीम ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोका। कार से दो युवक निकले जिनकी पहचान सेक्टर 17 निवासी अमन शर्मा व उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के सरसावा निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई। दोनों रात दस बजे के बाद बाहर घूम रहे थे। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। इसी तरह से रात दस बजे के बाद कार में आ रहे शास्त्री कालोनी निवासी चरणप्रीत को भी अग्रसेन चौक पर पकड़ा गया। वहीं साढौरा थाना पुलिस थाना पुलिस ने सन सिटी पैलेस की जांच की। जहां पर पैलेस के ग्राउंड में करीब 100 लोग उपस्थित थे। पूछताछ करने पर पता लगा कि साढौरा निवासी मनजीत सिंह की लड़की की में लोग शामिल होने आए थे। समारोह की अनुमति के बारे में जानकारी ली गई, तो पता लगा कि इन्होंने कोई भी अनुमति नहीं ली है। जिस पर मनजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मीटरनुमा कोरोना (एक्शन ) अपडेट

मास्क न लगाने पर चालान : 296

मास्क न लगाने पर केस : 00

नाइट क‌र्फ्यू तोड़ने पर चालान : 04

नाइट क‌र्फ्यू तोड़ने पर केस : 03

आयोजन/ समारोहों में भीड़ का चालान : 01

chat bot
आपका साथी