चोरों ने निगम के ठेकेदार के सामान समेत तीन जगह की चोरी

चोरों ने मंदिर समेत तीन जगह चोरी कर हजारों रुपये की नकदी और सामान चोरी कर लिया। एक घर से चोरी करने वाले आरोपित को पुलिस ने पकड़ भी लिया। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Nov 2019 07:10 AM (IST) Updated:Mon, 04 Nov 2019 07:10 AM (IST)
चोरों ने निगम के ठेकेदार के सामान समेत तीन जगह की चोरी
चोरों ने निगम के ठेकेदार के सामान समेत तीन जगह की चोरी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : चोरों ने मंदिर समेत तीन जगह चोरी कर हजारों रुपये की नकदी और सामान चोरी कर लिया। एक घर से चोरी करने वाले आरोपित को पुलिस ने पकड़ भी लिया। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।

बूड़िया गेट जगाधरी निवासी रामकुमार ने बताया कि उसकी पत्नी घर का दरवाजा लगाकर पड़ोसी के यहां कुछ काम से गई थी। कुछ देर के बाद जब वह वापस आई तो देखा कि घर के अंदर रखी अलमारी खुली पड़ी थी। इसमें से उसका पर्स गायब था। पर्स में करीब 20 हजार रुपये व अन्य सामान था। इस बारे में उसने आसपास के लोगों से बात की तो किसी ने उसे बताया कि राजवाला तालाब लक्ष्मी नारायण कॉलोनी निवासी राहुल शर्मा उसके घर के पास घूम रहा था। वह पहले भी कई बार चोरी के आरोप में पकड़ा जा चुका है। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पर्स को चोरी करना कबूल लिया। लेकिन वह कहने लगा कि उसके पास केवल पांच-छह हजार रुपये ही हैं। पुलिस ने राहुल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

उधर, गुलाब नगर के वार्ड नंबर एक निवासी फूल चंद ने बताया कि एक नवंबर की शाम गुरु रविदास मंदिर का ताला लगाया गया था। सुबह आकर देखा तो मंदिर के गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर जांच की तो वहां से दानपात्र से नकदी व अन्य सामान गायब था। इसकी शिकायत पुलिस को दी। थाना शहर जगाधरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

वहीं रघुनाथपुरी कॉलेनी निवासी तरुण अग्रवाल ने बताया कि वह ठेकेदार है। नगर निगम से सरकारी कार्यों का ठेका लेता है। उसने शहर के वार्ड 12 के रायपुर ं ईदगाह के पास बारात घर बनाने का ठेका लिया है। 25 अक्टूबर की रात बारात घर में लेंटर डाला था। उसका कुछ सामान जिसमें 16 लोहे की प्लेट, जैक, पाइप, दो गाटर लोहे के व लकड़ी की बल्लियां रखी थी जो चोरी हो गए। जब चोरी का पता चला तो सामान की आसपास जांच की गई। इसी दौरान पता चला कि उनका चोरी हुआ कुछ सामान साथ लगती एक डायरी से बरामद हुआ। उन्होंने इसकी वीडियो भी बनाई।

chat bot
आपका साथी