शुगर मिल कर्मचारियों को दिए जूट और कपड़े से बने बैग

जिले को पोलिथिनमुक्त बनाने और सिगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के उद्देश्य से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से शुक्रवार को सरस्वती शुगर मिल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:30 AM (IST)
शुगर मिल कर्मचारियों को दिए जूट और कपड़े से बने बैग
शुगर मिल कर्मचारियों को दिए जूट और कपड़े से बने बैग

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : जिले को पोलिथिनमुक्त बनाने और सिगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के उद्देश्य से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से शुक्रवार को सरस्वती शुगर मिल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिल में काम करने वाले कर्मचारियों को पांच सौ से ज्यादा जूट व कपड़े से बने बैग दिए गए। साथ ही कर्मचारियों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ शैलेंद्र अरोड़ा ने कर्मचारियों को बताया कि जब भी वे बाजार में कोई सामान खरीदने जाएं तो इन जूट व कपड़े से बने थैले को अपने साथ लेकर जाएं, क्योंकि दुकानदार हमें प्लास्टिक की थैली में जो सामान देता है वो काफी नुकसानदायक होती है। मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एसडीओ कुलदीप सिंह, रूलदू राम, सरस्वती शुगर मिल से नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी