जेब में एटीएम कार्ड, खाते से साफ हो गए 28 हजार

जागरण संवाददाता यमुनानगर जेब में एटीएम होने के बावजूद पुराना हमीदा निवासी रमनदीप कौर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 08:13 AM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 08:13 AM (IST)
जेब में एटीएम कार्ड, खाते से साफ हो गए 28 हजार
जेब में एटीएम कार्ड, खाते से साफ हो गए 28 हजार

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : जेब में एटीएम होने के बावजूद पुराना हमीदा निवासी रमनदीप कौर के खाते से 28 हजार रुपये साफ हो गए। जब मोबाइल पर मैसेज आया, तो खाते से पैसे कटने का पता लगा। जिस पर रमनदीप कौर के पति हरदीप सिंह बैंक में पहुंचे और अकाउंट ब्लॉक कराया। मामले की पुलिस को शिकायत दी गई है। हरदीप सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी रमनदीप कौर का उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में खाता खुला है। सोमवार की शाम वह बिटिया को दवाई दिलवाने के लिए गए थे। जब दवाई दिलवाकर वापस लौटे और मोबाइल चेक किया। तो उसमें खाते से पैसे कटने का मैसेज पड़ा था। एक बार में 25 हजार व दूसरी बार में तीन हजार रुपये कटे हुए थे। यह देखकर उनके होश उड़ गए। तुरंत उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल की और इस बारे में जानकारी देकर खाता ब्लॉक कराया। अगले दिन बैंक में जाकर पता किया, तो जानकारी मिली कि यह पैसा गुरूग्राम के खाते में गया है।

chat bot
आपका साथी