सिल्वर मेडल जीत कर लौटी अंशिका का किया स्वागत

नवजीवन विद्या मंदिर स्कूल घिलौर की तीसरी कक्षा की छात्रा अंशिका ने नेशनल टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया। गांव में आने पर अंशिका का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Nov 2019 07:40 AM (IST) Updated:Fri, 08 Nov 2019 07:40 AM (IST)
सिल्वर मेडल जीत कर लौटी अंशिका का किया स्वागत
सिल्वर मेडल जीत कर लौटी अंशिका का किया स्वागत

संवाद सहयोगी, रादौर : नवजीवन विद्या मंदिर स्कूल घिलौर की तीसरी कक्षा की छात्रा अंशिका ने नेशनल टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया। गांव में आने पर अंशिका का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। अंशिका के पिता विदेश कुमार ने बताया कि उसकी बेटी तीसरी कक्षा की छात्रा हैं, जिसे खलने की काफी रुचि हैं, जो फ्रांच किक बॉक्सिग में एक साल से तैयारी कर रही थीं, जिसे राजस्थान के अजमेर में हुई पांच दिवसीय टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीत कर लौटी हैं। उनकी बेटी अंशिका करनाल में हुए स्टेट टूर्नामेंट में भी गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं। उनकी इच्छा है कि वह ओलंपिक में भाग लेकर अपने देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएगी। उनके पास खेलने के लिए जरूरत का पूरा सामान भी नहीं उपलब्ध हो पाता हैं, लेकिन उसने बेहतर तरीके से खेल कर गांव और जिले का नाम रोशन किया। वही इस अवसर पर पंचायत के पंच सदस्य पंच जवाहरदत्त और सुशील कुमार ने कहा कि अंशिका होनहार बेटी हैं, जो भविष्य में ओलंपिक खेलो में मेडल जीतकर देश का नाम भी रोशन करेगी।

chat bot
आपका साथी