दो माह बाद जिप की मीटिग आज, 1.76 करोड़ का होगा आवंटन

दो माह बाद जिला परिषद की मीटिग आज होगी। इस मीटिग में राज्य वित्त आयोग व विभिन्न प्लान से मिली एक करोड़ 76 लाख 58 हजार 643 रुपये की राशि का आवंटन भी होगा। पार्षदों को जो एजेंडा भेजा गया है उसमें 13 बिदुओं पर चर्चा की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 07:20 AM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 07:20 AM (IST)
दो माह बाद जिप की मीटिग आज, 1.76 करोड़ का होगा आवंटन
दो माह बाद जिप की मीटिग आज, 1.76 करोड़ का होगा आवंटन

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : दो माह बाद जिला परिषद की मीटिग आज होगी। इस मीटिग में राज्य वित्त आयोग व विभिन्न प्लान से मिली एक करोड़ 76 लाख 58 हजार 643 रुपये की राशि का आवंटन भी होगा। पार्षदों को जो एजेंडा भेजा गया है उसमें 13 बिदुओं पर चर्चा की जाएगी।

शुक्रवार को होने वाली जिला परिषद की मीटिग उपाध्यक्ष अनिल संधू की अध्यक्षता में होगी। पहले चेयरपर्सन वार्ड आठ से पार्षद रेणू बाला थी। कुछ दिन पहले ही साढौरा से विधायक बनी हैं, इसलिए उन्होंने चेयरपर्सन पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह उपाध्यक्ष अनिल संधू को कार्यकारी चेयरमैन बनाया गया। इस मीटिग में भाजपा पार्षदों के हंगामा करने के आसार हैं, क्योंकि अब जिप में भाजपा के केवल पांच पार्षद रह गए हैं। रेणू बाला पहले भाजपा में थी इसलिए वे अपनी ही पार्टी की चेयरपर्सन का विरोध नहीं कर पाते थे, परंतु जैसे ही रेणू बाला कांग्रेस में शामिल हुई भाजपा पार्षद एकदम उनके खिलाफ हो गए। अब जिप हाउस में इनेलो, बसपा व कांग्रेस पार्षद एकजुट हो गए हैं।

सभी वार्डो में काम करेंगे : अनिल

जिप के कार्यकारी चेयरमैन अनिल संधू का कहना है कि विभिन्न प्लान से जो राशि मिली है उसका प्राथमिकता के आधार पर वार्डो में आवंटन किया जाएगा। सभी वार्डो में विकास कराना ही हमारी प्राथमिकता है।

इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा

- 10 सितंबर को हुई जिप मीटिग की कार्रवाई की पुष्टि।

- राज्य वित्त आयोग से प्राप्त 1.76 करोड़ 58643 रुपये का आबंटन।

- गुंदियानी गांव से रेलवे स्टेशन तक सड़क की मरम्मत करने।

- गुंदियाना गांव से बीड़ बलसुला गांव के ऊपर से गुजर रहे पानी की रोकथाम।

- खंड छछरौली में शेरपुर गांव के मोड़ से ताहरपुर तक स्कूल टाइम में ओवरलोड वाहनों को रोकने।

- पंचायतों के अधीन ट्यूबवेलों पर टैब लगाने बारे।

- साढौरा को पुन: ग्राम पंचायत बनाने के लिए सरकार को सहमति पत्र भेजने बारे।

- जगाधरी के करेहड़ा खुर्द गांव के राजकीय स्कूल में स्टाफ की कमी को पूरा करने बारे।

- तिगरा गांव के माध्यमिक विद्यालय को अपग्रेड कर 10वीं तक बनाने के लिए सरकार को पत्र भेजना।

- मंडौली गांव में एसके रोड से अकालगढ़ तक नई सड़क बनाने।

- मंडौली गांव से कलानौर तक सड़क निर्माण करने।

- मनरेगा योजना की समीक्षा और नए प्रोजेक्ट को स्वीकृति देने।

chat bot
आपका साथी