72 दुर्घटना संभावित प्वाइंट, हर हफ्ते होगा रिव्यू, एनएच अफसर रहे नदारद

जागरण संवाददाता यमुनानगर पहले से चिह्नित 51 दुर्घटना संभावित जगहों में 21 नए प्वाइंट ओर ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Dec 2020 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 30 Dec 2020 06:28 PM (IST)
72 दुर्घटना संभावित प्वाइंट, हर हफ्ते  होगा रिव्यू, एनएच अफसर रहे नदारद
72 दुर्घटना संभावित प्वाइंट, हर हफ्ते होगा रिव्यू, एनएच अफसर रहे नदारद

जागरण संवाददाता, यमुनानगर: पहले से चिह्नित 51 दुर्घटना संभावित जगहों में 21 नए प्वाइंट ओर जुड़ गए हैं। इस तरह दुर्घटना संभावित प्वाइंट की संख्या अब 72 हो गई है। 51 प्वाइंट पर अभी तक संबंधित विभागों के अधिकारियों ने क्या काम किया है इसका रिव्यू करने के लिए एसडीएम स्तर पर बनी कमेटी फील्ड में जाएगी। टीम न केवल सड़क की खामियों का पता करेगी, बल्कि उन्हें दूर करने के लिए क्या किया जाए इसकी भी रिपोर्ट देगी। यह आदेश मंगलवार को डीसी मुकुल कुमार ने सचिवालय में आयोजित रोड सेफ्टी की मीटिग में दिए। नवंबर माह में कई लोगों की जान गई

नवंबर माह में जिला में 51 सड़क हादसे हुए। इन हादसों में 26 लोगों की जान चली गई जबकि 25 से ज्यादा घायल हो गए। वहीं, आरटीए कार्यालय की टीम ने नवंबर माह में ओवरलोड वाहनों के 156 चालान किए। जिनसे 51 लाख 66 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। दिसंबर में अभी तक 58 ओवरलोड वाहनों से 30 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है। यह जानकारी आरटीए सचिव भारत भूषण कौशिक ने मीटिग में दी। एसपी ने कहा कि सड़कों पर सफेद पट्टी तक नहीं है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी एक्सइएन से कहा कि आपके पास तो पब्लिक डीलिग का काम भी नहीं है। आपको केवल सड़कों की देखरेख करनी है। इसलिए कम से कम सड़कों की खामियां तो दूर कर ही सकते हैं। बैठक से अधिकारियों का परहेज

मीटिग में सबसे ज्यादा दुर्घटना संभावित प्वाइंट नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया व पीडल्यूडी से संबंधित थे। परंतु पिछली बार की तरफ नेशनल हाईवे के अधिकारी इस बार भी मीटिग से नदारद रहे। जबकि गत दिनों एसपी कमलदीप गोयल ने खुद एनएच के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के साथ हाईवे का निरीक्षण कर खामियां गिनाई थी। इन खामियों को दूर करने के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने 10 दिन का समय मांगा था। मीटिग में सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य एडवोकेट सुशील आर्य ने बताया कि एनएच से संबंधित अभी कोई काम सड़कों पर नहीं हुआ है। आज सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर दो बजे तक उन्होंने सभी दुर्घटना संभावित प्वाइंट का निरीक्षण किया है। दोनों ही विभागों के अधिकारियों ने मौके पर कुछ नहीं किया है। शुगर मिल की ट्रालियों पर फिर सख्त दिखे एसपी

एसपी कमलदीप गोयल एक बार फिर सरस्वती शुगर मिल की चल रही ट्रैक्टर-ट्रालियों पर सख्त दिखे। उन्होंने पूछा कि पिछली मीटिग में शुगर मिल की ट्रालियों को बंद करने को कहा था इस पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई। आरटीए सचिव ने एसपी को बताया कि इस बारे में उन्होंने शुगर मिल के एमडी को अपने कार्यालय में बुलाया था। जिन्होंने कहा था कि ट्रालियां बंद करने से किसानों को दिक्कत होगी। वहीं उन्होंने ट्रालियों में गन्ने की ऊंचाई 12 फीट से नौ फिट करने का भी आश्वासन दिया था। जिस पर एसपी ने कहा कि किसान ने तो मिल के क्रय केंद्रों पर गन्ना डाल कर अपना काम कर दिया। इसके बाद मिल की जिम्मेदारी है कि वह गन्ने को क्रय केंद्र से शुगर मिल तक कैसे लेकर जाए। मैं खुद भी सड़कों पर देखता हूं कि ट्रालियों से गन्ना बहुत ज्यादा बाहर निकला रहता है। पीछे से आने वाले वाहन को आगे जाने के लिए जगह नहीं मिलती। पिछले दिनों बिलासपुर मार्ग पर एक ट्राली व ट्रक भी पलट गया था। उन्होंने एक बार फिर मिल की ट्रालियों को बंद करने को कहा। रिफ्लेक्टर टेप लगाने का कोई एक रुपया भी नहीं लेगा

वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का एजेंडा रखा गया तो एसपी ने कहा कि पिछले दिनों उन्हें किसी वाहन चालक ने बताया कि रिफ्लेक्टर टेप लगाने के उनसे पैसे लिए गए हैं। मेरे पास भी काफी बाहरी लोगों के फोन आते हैं कि उन्हें जिला में वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने की अनुमति दी जाए। इसलिए पुलिस व आरटीए की टीम किसी भी चालक से वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के पैसा न लिए जाएं। हम टेप लोगों की सुरक्षा के लिए लगा रहे हैं। यह हमारा दायित्व है। उन्होंने भारत भूषण कौशिक से रिफ्लेक्टर टेप उपलब्ध कराने को कहा ताकि जिन चौक-चौराहों पर पुलिस खड़ी है वहां वाहनों पर इसे लगाया जा सके। अवैध कट खोलने पर होगी एफआइआर

जगाधरी-छछरौली मार्ग पर मानकपुर से पहले पेट्रोल पंप के सामने अवैध कट खुल गया है। टीम ने डीसी को बताया कि पेट्रोल पंप संचालक ने अपनी सहुलियत के लिए यह कट बनाया है। इस पर एसपी ने कहा कि यह सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला बनता है। एसडीएम जगाधरी दर्शन कुमार ने कहा कि कोई भी ऐसे अपनी मर्जी से कट नहीं बना सकता। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ही एनओसी दी जाती है। जिस पर डीसी ने पहले तो अवैध कट को बंद करने के आदेश दिए और साथ ही ये भी आदेश दिए कि यदि भविष्य में कोई अवैध कट खोलता है तो उसकी एनओसी रद करने के लिए लिखा जाए। कई एजेंडों पर चर्चा हुई : भारत

आरटीए सचिव भारत भूषण कौशिक ने कहा कि रोड सेफ्टी की मीटिग में संबंधित विभागों के अधिकारियों से कई एजेंडों पर चर्चा हुई। डीसी ने सख्त निर्देश दिए कि सड़कों की खामियों को दूर किया जाए। प्रयास यही रहना चाहिए कि सड़कों पर कोई हादसा न हो।

chat bot
आपका साथी