कबीरपुर के युवकों ने की थी ट्रक चालक से लूटपाट

ट्रक चालक को तमंचे की बट से पीटकर घायल करने और नकदी लूटने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो युवक सोनीपत के कबीरपुर के और एक दिल्ली का रहने वाला था। पुलिस ने आरोपितों से लूटपाट में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 06:18 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 06:18 PM (IST)
कबीरपुर के युवकों ने की थी ट्रक चालक से लूटपाट
कबीरपुर के युवकों ने की थी ट्रक चालक से लूटपाट

जागरण संवाददाता, सोनीपत : ट्रक चालक को तमंचे की बट से पीटकर घायल करने और नकदी लूटने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो युवक सोनीपत के कबीरपुर के और एक दिल्ली का रहने वाला था। पुलिस ने आरोपितों से लूटपाट में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया है। ट्रक चालक जीरो प्वाइंट पर ट्रक का शीशा साफ करने के लिए रुका था।

राई थाना पुलिस ने बताया कि विनोद राजपूत निवासी गांव रियाणी जिला चंबा हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने शिकायत दी थी कि वह ट्रक चलाते हैं। वह 13 जनवरी की सुबह साढ़े पांच बजे अपने ट्रक में फरीदाबाद से किराने का सामान भरकर लाए थे। वह केजीपी से आकर जीरो प्वाइंट पर एनएच-44 पर ट्रक को उतार रहे थे। उन्होंने अपना शीशा साफ करने के लिए ट्रक को जीरो प्वाइंट पर रोक लिया। जब वह शीशे साफ करने लगा तो एक सेंट्रो कार वहां पर आकर रुकी। उसमें से उतरे दो युवकों ने खुद को आरटीओ से बताते हुए ट्रक के कागजात दिखाने को कहा। जैसे ही वह ट्रक से कागजात वाला बैग उतारने लगे तो युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। एक युवक ने तमंचे की बट मारकर सिर पर कई घाव कर दिए। उन्होंने मारपीट कर 45 सौ रुपये लूट लिए और भाग गए।

पुलिस ने विनोद राजपूत की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की। सेंट्रो कार के नंबर के आधार पर उनकी तलाश की जाने लगी। राई थाना पुलिस ने उक्त सेंट्रो कार को बृहस्पतिवार शाम को वाहन चेकिग के दौरान पकड़ लिया। उसमें तीन युवक बैठे थे। उन्होंने ट्रक चालक से लूटपाट करना स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि वो दोबारा लूटपाट करने की फिराक में क्षेत्र में आए थे। इनकी पहचान दिल्ली के मुंगेसपुर के रहने वाले मोहित व सोनीपत के कबीपुर के रहने वाले सुमित व अजय के रूप में हुई। पुलिस ने इनसे लूट में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया।

ट्रक से लूटपाट करने वालों को पकड़ा है। आरोपितों ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है। यह पहले भी लूटपाट की गई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। उनकी आपराधिक कुंडली खंगाली जा रही है।

- विवेक कुमार मलिक, एसएचओ, थाना राई

chat bot
आपका साथी