¨खदौड़ा में युवक की गला दबाकर हत्या

जागरण संवाददाता, मोदीनगर : निवाड़ी थाना क्षेत्र के ¨खदौड़ा गांव में शनिवार रात को युवक की गला दबाकर हत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 06:29 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 06:29 PM (IST)
¨खदौड़ा में युवक की गला दबाकर हत्या
¨खदौड़ा में युवक की गला दबाकर हत्या

जागरण संवाददाता, मोदीनगर : निवाड़ी थाना क्षेत्र के ¨खदौड़ा गांव में शनिवार रात को युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य दूसरे कमरों में सो रहे थे। परिजनों ने लूट का विरोध करने पर युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस लूट का विरोध करने पर हत्या किए जाने की बात से इन्कार कर रही है। घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस घटना की तह तक पहुंचने का दावा भी कर रही है।

¨खदौड़ा गांव निवासी यामीन का 22 वर्षीय पुत्र परवेज नामी मोबाइल कंपनी में नौकरी करता था। रविवार सुबह यामीन ने पुलिस को सूचना दी कि उसके बेटे परवेज की अज्ञात बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर हत्या कर दी है। पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम बुलाई। परिजनों ने बताया कि जिस कमरे में परवेज सोया था। उसके बराबर वाले कमरे में उसका बड़ा भाई मकसूद अपनी पत्नी के साथ सोया हुआ था। तीसरे कमरे में यामीन अपनी पत्नी शहनाज व दो छोटी बेटियों के साथ सोए थे। वहीं, यामीन का तीसरा बेटा मसरूर अपनी पत्नी के साथ एक दिन पहले रिश्तेदारी में गया था।

परिजनों के मुताबिक, बदमाश अलमारी में रखे एक सोने का हार व कानों के झुमके सहित अन्य कीमती सामान लूटकर ले गए, जबकि पुलिस को मृतक के पर्स से सात हजार व उसी बेड पर घड़ी बरामद हुई है। इसके चलते लूट होने की बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है। परिजनों ने जिस तकिए से गला दबाकर परवेज की हत्या किए जाने का दावा किया है, उसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस को मौके से अन्य साक्ष्य भी मिले हैं। जिस आधार पर पुलिस घटना के जल्द पर्दाफाश का दावा कर रही है। पुलिस इस पहलू की भी बारीकी से जांच कर रही है कि घर का मेन गेट रात में कैसे और क्यों खुला रहा। इसके अलावा इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद बराबर वाले कमरे में सो रहे परिवार के किसी भी सदस्य को इसकी भनक तक कैसे नहीं लगी। परिवार के सभी सदस्यों के पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए हैं। मामले में मृतक के पिता ने अज्ञात के खिलाफ हत्या, लूट समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

--

लूट का आरोप गलत है। मृतक का पर्स, जिसमें सात हजार रुपये रखे थे। उसे कोई नहीं ले गया। घड़ी भी बेड पर ही रखी मिली। विभिन्न पहलुओं से मामले की छानबीन की जा रही है। फॉरेंसिक, डॉग स्क्वॉयड व सर्विलांस के जरिए पुलिस टीम घटना पर काम कर रही है। जल्द घटना का पर्दाफाश होगा।

- रवेंद्र ¨सह, थाना प्रभारी, निवाड़ी

chat bot
आपका साथी