कुलपति ने किया प्रो. गुप्ता की पुस्तक का विमोचन

जासं, सोनीपत : दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के कुलपति प्रो. राजें

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 04:03 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 04:03 PM (IST)
कुलपति ने किया प्रो. गुप्ता की पुस्तक का विमोचन
कुलपति ने किया प्रो. गुप्ता की पुस्तक का विमोचन

जासं, सोनीपत : दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के कुलपति प्रो. राजेंद्र कुमार अनायत ने इलेक्ट्रिक इंजीनिय¨रग के प्रोफेसर एसके गुप्ता की पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक में बताया गया है कि भविष्य में किस प्रकार बिजली के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए इनका समाधान किया जाए। यह पुस्तक एमटेक के नवीन पाठ्यक्रम के अनुरूप है। कुलपति प्रो. अनायत ने प्रो. गुप्ता की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और कहा कि बिजली की मांग में निरंतर वृद्धि होती जा रही है। इसलिए हमारा भी नैतिक दायित्व है कि हम बिजली का मात्र सदुपयोग करें। बिजली के लिए हम ऊर्जा के प्राकृतिक संसाधनों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें। वहीं प्रो. गुप्ता ने कहा कि भारतीय विद्युत अधिनियम-2003 के चरणबद्ध तरीके के क्रियान्वयन के कारण पैदा हुई तकनीकी मुद्दों और चुनौतियों पर अभी तक कोई पुस्तक उपलब्ध नहीं थी। उन्होंने इस पुस्तक में इसी कमी को पूरा करने की कोशिश की है।

chat bot
आपका साथी