सतकुंभा धाम में लगाए पौधे

सिद्धपीठ तीर्थ सतकुंभा धाम में शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। इस दौरान अहीर माजरा की एडवोकेट संतोष यादव प्रकाश यादव सत्यवान शास्त्री व पवन शास्त्री ने पौधे लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 07:18 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 06:12 AM (IST)
सतकुंभा धाम में लगाए पौधे
सतकुंभा धाम में लगाए पौधे

संस, गन्नौर : सिद्धपीठ तीर्थ सतकुंभा धाम में शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। इस दौरान अहीर माजरा की एडवोकेट संतोष यादव, प्रकाश यादव, सत्यवान शास्त्री व पवन शास्त्री ने पौधे लगाए। एडवोकेट संतोष यादव ने कहा कि धरती को बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण करना बहुत जरूरी है। पेड़-पौधे जीवन के आधार हैं। हर व्यक्ति को अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिवसों को यादगार बनाने के लिए पौधारोपण करना चाहिए। आने वाली पीढि़यों को स्वस्थ वातावरण देने के लिए पौधारोपण करना होगा। उन्होंने बताया कि उनका परिवार 600 त्रिवेणी लगा चुका है। इस अवसर पर प्रबंधक सूरज शास्त्री ने संतोष यादव को पुस्तक भी भेंट की और प्रसाद वितरित किया।

chat bot
आपका साथी