एक ही परिवार के तीन लोग मिले संक्रमित, पांच ने जीती जंग

जिले में कोरोना के कुल मामलों में तो बढ़ोतरी हो रही है लेकिन सक्रिय केस की संख्या लगातार कम होती जा रही है। सोमवार को जहां सेक्टर-14 में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित मिले तो पांच मरीजों ने कोरोना से जंग भी जीती।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 10:31 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 10:31 PM (IST)
एक ही परिवार के तीन लोग मिले संक्रमित, पांच ने जीती जंग
एक ही परिवार के तीन लोग मिले संक्रमित, पांच ने जीती जंग

जागरण संवाददाता, सोनीपत : जिले में कोरोना के कुल मामलों में तो बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन सक्रिय केस की संख्या लगातार कम होती जा रही है। सोमवार को जहां सेक्टर-14 में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित मिले तो पांच मरीजों ने कोरोना से जंग भी जीती। नए मामलों से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14 हजार 995 हो गया है, जबकि इनमें से 14 हजार 892 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। इनके अलावा 86 की जान गई है। फिलहाल जिले में कुल सक्रिय केस 17 है, जिनका चिकित्सक इलाज चल रहे हैं। दूसरी तरफ, कोरोना से जीत पाने के लिए सोमवार को स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी डोज लगाने के लिए टीकाकरण अभियान का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। इनके साथ ही दूसरे चरण में शामिल पुलिस और अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी पहली वैक्सीन लगाई गई। आंदोलनकारियों की भी नियमित हो रही जांच

कृषि कानूनी विरोधी आंदोलन के चलते जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को गठन किया है। ये टीमें नियमित रूप से जीटी रोड पर आंदोलनकारियों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं। सोमवार को 74 किसानों की थर्मल स्कैनिग की गई और 91 मास्क भी बांटे गए। इसके अलावा आंदोलनकारियों को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के अलावा जरूरत अनुसार दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। इस दौरान उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने आंदोलनकारियों से कोरोना से बचाव के लिए जारी सभी नियमों का पालन करने की अपील की। 18 स्वास्थ्य केंद्रों पर 748 अधिकारी-कर्मचारियों को लगाई वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को 18 केंद्रों में वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया, जिसमें दूसरी वैक्सीन भी कर्मचारियों को लगाई। इन केंद्रों में पहले चरण में शामिल 51 स्वास्थ्यकर्मियों ने वैक्सीन लगाई। साथ ही 76 फ्रंटलाइन के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। इसके अलावा 621 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना की दूसरी वैक्सीन भी लगाई गई। जिला नोडल अधिकारी डा. नीरज यादव ने कहा कि जिन-जिन स्वास्थ्यकर्मियों को पहली वैक्सीन लगे28 दिन पूरे हो रहे हैं, उन्हें दूसरी डोज लगाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी