बैंक सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाने को चलेगा अभियान : एलडीएम

एलडीएम (जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक) तुलाराम ने कहा कि बैंक सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। अब बैंक केवल रुपया जमा करने तक ही सीमित नहीं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 11:04 PM (IST)
बैंक सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाने को चलेगा अभियान : एलडीएम
बैंक सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाने को चलेगा अभियान : एलडीएम

जागरण संवाददाता, सोनीपत : एलडीएम (जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक) तुलाराम ने कहा कि बैंक सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। अब बैंक केवल रुपया जमा करने तक ही सीमित नहीं हैं। बैंक लोगों की प्रत्येक जरूरी सेवा में साथ खड़े हैं। वह स्वदेशी आंदोलन के प्रणेता लाला लाजपत राय की जयंती के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लाला लाजपत राय द्वारा स्थापित पंजाब नेशनल बैंक के उद्देश्यों को मिशन बनाकर पूरा करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना केवल रुपया जमा कराने के लिए नहीं की गई थी। इसकी स्थापना के पीछे गांव-देहात तक के लोगों को स्वावलंबी बनाना था। इससे लोगों में स्वदेशी का भाव जागृत करके देश को आजाद कराने का जज्बा पैदा कराना था। पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी स्थापना से लेकर आज तक अनेकानेक उतार-चढ़ाव देखे हैं। स्वदेशी के आंदोलन में बैंक की भी प्रमुख भूमिका रही है। स्वामी दयानंद सरस्वती से प्रेरणा पाकर लाला लाजपत राय ने लोगों को स्वदेशी के प्रति जागरूक किया और इसको आजादी के आंदोलन के रूप में जनांदोलन बना दिया। पंजाब नेशनल बैंक की मुख्यशाखा में आयोजित कार्यक्रम में जिले की सभी पीएनबी शाखाओं के प्रबंधक मौजूद रहे। इस अवसर पर लाला लाजपत राय के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके पुष्प अर्पित किए गए। आयोजन में मुख्य प्रबंधक पुनीत श्रीवास्व, वीके कश्यप, वरिष्ठ प्रबंधक मनोज कुमार, अंकुश शर्मा, विजय कुमार, प्रियंका भारद्वाज, वरुण गिरधर और राहुल मौजूद रहे। हरियाणा में पीएनबी के उपभोक्ता - 82.09 लाख

सोनीपत में पीएनबी के उपभोक्ता - 11.50 लाख

जिले में पीएनबी में जमा धनराशि - 6154 करोड़ रुपये

सोनीपत में बैंक द्वारा दिया गया कुल ऋण - 1500 करोड़

पीएनबी की शाखा - 53

एटीएम - 46

बीसी (बिजनेस कोर्सपोडेंस)- 32

सीडीएम - 10

chat bot
आपका साथी