जनहितैषी योजनाओं को गंभीरता से लागू करें सभी विभाग : पीके महापात्रा

अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) पीके महापात्रा ने कहा कि अधिकारी समर्पण भाव कार्य करें और सभी सरकारी योजनाओं को गंभीरता से लागू करें। जब यह योजनाएं लागू होंगी सभी समाज में सकारात्मक बदलाव होगा। वह मंगलवार को लघु सचिवालय में गोहाना ब्लाक के विकास कार्यों व सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 05:47 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 05:47 PM (IST)
जनहितैषी योजनाओं को गंभीरता से लागू करें सभी विभाग : पीके महापात्रा
जनहितैषी योजनाओं को गंभीरता से लागू करें सभी विभाग : पीके महापात्रा

जागरण संवाददाता, सोनीपत:

अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) पीके महापात्रा ने कहा कि अधिकारी समर्पण भाव से कार्य करें और सभी सरकारी योजनाओं को गंभीरता से लागू करें। जब यह योजनाएं लागू होंगी तभी समाज में सकारात्मक बदलाव होगा। वह मंगलवार को लघु सचिवालय में गोहाना ब्लाक के विकास कार्यों व सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। एसीएस महापात्रा ने कहा कि गोहाना खंड के गांव को परिवर्तन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। इस कार्य को सभी अधिकारी जिम्मेवारी के साथ निभाएं और यह सुनिश्चित करें की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक पत्र व्यक्ति को मिले। परिवर्तन योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना योजना है, जिसमें गोहाना खंड को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी इस खंड के सभी गांवों की आवश्यकताओं एवं जरूरतों के अनुरूप योजनाएं तैयार करें ताकि सभी लोग समान रूप से लाभान्वित हो सके। उन्होंने गांव में कृषि, स्वास्थ्य, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, माइक्रो इरिगेशन, सौर ऊर्जा आदि योजनाओं की समीक्षा की और इस बारे में उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेषकर उद्योग विभाग व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की वे टारगेट को पूरा करें और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त विनय ¨सह अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम गोहाना आशीष कुमार, सीटीएम सुरेंद्र ¨सह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी