नरेश ने एथलेटिक्स की तीन स्पर्धाओं में जीते स्वर्ण

जागरण संवाददाता, सोनीपत गांव नाहरा निवासी नरेश दहिया ने हरियाणा मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीन पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 05:51 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 05:51 PM (IST)
नरेश ने एथलेटिक्स की तीन स्पर्धाओं में जीते स्वर्ण
नरेश ने एथलेटिक्स की तीन स्पर्धाओं में जीते स्वर्ण

जागरण संवाददाता, सोनीपत : गांव नाहरा निवासी नरेश दहिया ने हरियाणा मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीन पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। हाल ही में सिरसा में आयोजित प्रतियोगिता में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 800, 1500 और 5000 मीटर दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया।

उन्होंने 800 मीटर दौड़ में दो मिनट 17 सेकंड का समय निकालते हुए जीत दर्ज की। वहीं 1500 मीटर की दौड़ में 4 मिनट 43 सेकंड का समय निकालते हुए अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को काफी पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा नरेश ने पांच हजार मीटर की दौड़ भी केवल 17 मिनट 35 सेकंड में ही पूरी कर ली और विजेता का खिताब हासिल किया। इससे पहले नरेश ने दिल्ली में हुई चौथी ¨हदुस्तान हाफ मैराथन के 46 से 60 वर्ष आयुवर्ग में भी पहला स्थान पाया था। नरेश फिलहाल भोंडसी जेल में जेल वार्डर के पद पर कार्यरत हैं और प्रतिदिन पांच से दस किलोमीटर की दौड़ लगाते हैं। वह समय दर समय प्रतियोगिता में हिस्सा लेते रहते हैं और अपनी आयुवर्ग में अधिकतर पहले स्थान पर कब्जा जमाते रहे हैं। एक अप्रैल को दिल्ली के कॉमनवेल्थ स्टेडियम में हुई 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में नरेश ने हिस्सा लिया और 25 लोगों में से पहला स्थान पाया। उन्होंने 1.40 घंटे में 21 किलोमीटर का सफर तय कर गोल्ड जीता था।

chat bot
आपका साथी