महाशिवरात्रि पर्व को लेकर उत्साह, तैयारियां पूरी

जागरण टीम, सोनीपत : महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिवभक्तों में काफी उत्साह है। शिवभक्त भगवान शिव की नगर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 06:19 PM (IST)
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर उत्साह, तैयारियां पूरी
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर उत्साह, तैयारियां पूरी

जागरण टीम, सोनीपत : महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिवभक्तों में काफी उत्साह है। शिवभक्त भगवान शिव की नगरी हरिद्वार से नाचते-गाते हुए कांवड़ लेकर पहुंचे हैं। पर्व की तैयारियों की बेला में क्षेत्र के सभी शिवालयों को भी सुंदर ढंग से सजाया गया है। पर्व को लेकर भक्तों ने तैयारी पूरी कर ली और शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आशुतोष शिव को जलाभिषेक करेंगे। मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए मंदिरों में व्यापक व्यवस्था की गई है।

क्षेत्र में शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। अनेक शिव भक्त हरिद्वार से कांवड़ व गंगाजल लेकर पहुंचे हैं। कांवड़िये अपने गंतव्यों पर पहुंच गए हैं, जहां लोगों ने उनका स्वागत किया। शिव भक्तों ने शिवालयों को अच्छी तरह से सजा दिया है। शिवालयों पर फूलों की लड़ियां भी लगाई गई हैं। इस पर्व की बेला में गांव धनाना स्थित प्राचीन शिव सिद्ध पीठ में विशाल मेला भी लगेगा। शहर में पुरानी सब्जी मंडी स्थित शिला मस्तनाथ मंदिर को भी सजाया गया है। महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु शिवालयों में पहुंच कर पूजा-अर्चना करेंगे, जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इस पर्व पर अनेक महिला और पुरुष श्रद्धालु व्रत भी रखेंगे।

परमजीत

chat bot
आपका साथी