विद्युत विभाग ने हटवाए पोल, जाम से मिलेगी निजात

संवाद सहयोगी, मुरादनगर : स्थानीय लोगों की चेतावनी के बाद हरकत में आए विद्युत विभाग की टीम ने बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 May 2018 06:42 PM (IST) Updated:Thu, 03 May 2018 06:42 PM (IST)
विद्युत विभाग ने हटवाए पोल, जाम से मिलेगी निजात
विद्युत विभाग ने हटवाए पोल, जाम से मिलेगी निजात

संवाद सहयोगी, मुरादनगर : स्थानीय लोगों की चेतावनी के बाद हरकत में आए विद्युत विभाग की टीम ने बुधवार को रावली रोड तिराहे पर सड़क के बीचोंबीच लगे विद्युत के पोल को हटवा दिया है। बता दें कि पोल के कारण हाईवे व रावली रोड कट पर भयंकर जाम लग जाता था। लोगों ने विद्युत विभाग को 24 घंटों में पोल न हटाने पर विरोध प्रदर्शन व आंदोलन की चेतावनी दी थी।

रावली रोड कट पर हाईटेंशन लाइन के पोल सड़क के बीचोंबीच लगे थे। पोल के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके चलते मंगलवार को शहर के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल थाना प्रभारी रणवीर ¨सह से मिला। समस्या को सुनने के बाद थाना प्रभारी ने तुरन्त प्रतिनिधिमंडल की बात बिजली विभाग के एक्सईएन से कराई। लोगों का कहना है कि यदि विभाग द्वारा अगले 24 घंटे की भीतर उक्त विद्युत पोल को नहीं हटाया तो वह जनांदोलन को मजबूर होंगे। इसके बाद एक्सईएन राकेश वाष्र्णेय ने स्थानीय लोगों को बुधवार तक पोल हटाने का आश्वासन दिया। बुधवार को विद्युत विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस टीम की मदद से रावली रोड तिराहे पर बंद पड़ी हाईटेंशन लाइन के विद्युत पोल को हटवा दिया। पोल के हट जाने के बाद अब रावली रोड तिराहे पर आवागमन के लिए रास्ता चौड़ा हो गया। जिसके चलते अब वहां आएदिन लगने वाले जाम से लोगों को काफी हद तक निजात मिल सकेगी।

chat bot
आपका साथी