तीन वर्षो में सेल टैक्स विभाग के हेल्प डेस्क पर पहुंची 430 शिकायतें

आबकारी एवं कराधान विभाग (सेल टैक्स) में तीन वर्षों में जीएसटी लागू होने के बाद हेल्प डेस्क पर 430 शिकायतें पहुंची हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 05:11 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 05:11 PM (IST)
तीन वर्षो में सेल टैक्स विभाग के हेल्प डेस्क पर पहुंची 430 शिकायतें
तीन वर्षो में सेल टैक्स विभाग के हेल्प डेस्क पर पहुंची 430 शिकायतें

जागरण संवाददाता, सोनीपत : आबकारी एवं कराधान विभाग (सेल टैक्स) में तीन वर्षों में जीएसटी लागू होने के बाद हेल्प डेस्क पर 430 शिकायतें पहुंची हैं। व्यापारियों ने रजिस्ट्रेशन से लेकर रिटर्न जमा कराने तक आने वाली शिकायतें दर्ज कराई हैं। इनमें से अभी तक सभी शिकायतों का अधिकारिक तौर पर समाधान हो चुका हैं, जिससे व्यापारी भी संतुष्ट हैं।

केंद्र सरकार ने देशभर में एक सामान कर (टैक्स) के लिए 1 जुलाई, 2017 को जीएसटी (गुड्स एवं सर्विस टैक्स) लागू किया था। जीएसटी के क्रियान्वयन से पहले जिले में 9139 पंजीकृत व्यापारी वैट के तहत अपना टैक्स अदा करते थे। वे इस प्रक्रिया को काफी आसान मानते थे। नई नीति लागू होने का व्यापारियों ने काफी विरोध किया था। साथ ही उन्हें शुरुआत में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। उनकी परेशानी को दूर करने के लिए स्थानीय कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया था, जिसकी जिम्मेदारी अनिल गुप्ता व पवन कुमार को दी गई है। जीएसटी के तहत जिले में अब तक 22 हजार 154 व्यापारी रजिस्टर्ड हो चुके हैं। इनमें से 430 ने अपनी तकनीकी शिकायतें हेल्पडेस्क पर दर्ज कराई हैं, जिनमें से भी सभी का निदान हो चुका है। व्यापारियों को जीएसटी संबंधित सुविधाएं दिलाने के लिए बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं। उनकी जीएसटी संबंधी शिकायतों का निपटारा करने के लिए कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। जीएसटी लागू होने से अब तक हेल्प डेस्क पर 430 शिकायतें मिली हैं, जिनका मुख्यालय की मदद से समाधान कर दिया गया है।

- संगीता डबास, जीएसटी नोडल अधिकारी, सोनीपत

chat bot
आपका साथी