अब ऑनलाइन शादियों में हों शामिल, घर बैठे वर-वधु को दें आशीर्वाद

कोरोना संक्रमण ने एक तरफ जहां रहन-सहन व खान-पान का तरीका बदला है। वहीं इसका सीधा असर सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी पड़ा है। शादी में तय मेहमानों के फार्मूले ने खुशियों को भी लॉक कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jun 2020 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jun 2020 05:44 PM (IST)
अब ऑनलाइन शादियों में हों शामिल, घर बैठे वर-वधु को दें आशीर्वाद
अब ऑनलाइन शादियों में हों शामिल, घर बैठे वर-वधु को दें आशीर्वाद

दीपक गिजवाल, सोनीपत

कोरोना संक्रमण ने एक तरफ जहां रहन-सहन व खान-पान का तरीका बदला है। वहीं, इसका सीधा असर सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी पड़ा है। शादी में तय मेहमानों के फार्मूले ने खुशियों को भी लॉक कर दिया है। किसी नजदीकी की शादी से वंचित रहने के गम से उबारने में अब मैरिज पैलेस की पहल मरहम का काम करेगी। नियम के मुताबिक शादी समारोह में 50 मेहमान शामिल रहेंगे। जो रिश्तेदार शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे, वे एप के जरिये ऑनलाइन समारोह में शामिल होकर वर-वधु को आशीर्वाद दे सकेंगे। बैंक्वेट हॉल संचालक ऑन डिमांड इसकी व्यवस्था भी करेंगे।

दरअसल अब शादी का घर बैठे ही सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा। पार्टी की पहल पर मैरिज पैलेस लाइव स्क्रीनिग की व्यवस्था करने को तैयार है। लाइव स्क्रीन पर बैठे रिश्तेदार दुल्हा-दुल्हन को बधाई दे सकेंगे। शहर में विभिन्न मैरिज पैलेस, रेस्टोरेंट व होटल में इसको लेकर लोग जानकारी भी ले रहे है। इसके लिए तमाम तरह के एप के जरिए ऐसा करने के सुझाव भी पार्टी खुद ही होटल संचालकों को दे रही है। वहीं, दूसरी तरफ मेहमानों की संख्या कम होने के चलते शादी पर होने वाले खर्च में भी कटौती आई है। पहले की तुलना में अब मैरिज पैलेस आधे दाम पर पैकेज दे रहे हैं। हर परिवार के लिए अलग टेबल, थर्मल स्कैनिग के बाद ही प्रवेश :

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेष प्रबंधन भी किए जा रहे है। अधिकतर जगह एक शादी में शामिल परिवारों के लिए अलग-अलग टेबल लगाए जाने का फार्मूला अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। शादी में आए परिवार के सदस्य अपने परिजनों के साथ टेबल शेयर कर सकेंगे। वहीं, साफ-सफाई के लिए मैन्यू में सैनिटाइजर व मास्क रखा जा रहा है। इसके अलावा अंदर प्रवेश करने से पहले थर्मल स्क्रीनिग भी अनिवार्य कर दी गई है। होटल इंडस्ट्री को उबरने में अभी वक्त लगेगा। हालांकि फिर भी व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। कोरोना से बचाव के उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। हलवाई व खाना परोसने वाले वेटरों की स्वस्थ्य की नियमित जांच कराई जा रही है। वहीं, सैनिटाइजर व मास्क का प्रबंधन किया गया है।

- नवीन जैन, संचालक, सिद्धार्था गार्डन, सेक्टर-23। शादी समारोह में मेहमानों के शामिल होने की संख्या तय है। कोरोना संक्रमण के कारण लापरवाही नहीं बरती जा रही है। अगर कोई पार्टी डिमांड करती है तो शादी स्थल पर लाइव स्क्रीनिग की व्यवस्था की जा सकती है, जिससे अन्य रिश्तेदार भी लाइव जुड़ कर शादी समारोह का नजारा घर बैठे देख सकते है।

- मनवीर चौधरी, होटल एंड रेस्टोरेंट ऑफ हरियाणा।

chat bot
आपका साथी