आरोपित के अखाड़े में ट्रेनिग लेता था आयुष, परिजन वापस लाए तो हुई रंजिश

- बेटे को पहलवान बनाने के लिए परिवार भी रहता था दादरी तोए - एक महीने पहले आयुष का परिवार वापस लौट आया था अपने गांव - परिवार के वापस लौटते वक्त सोम प्रकाश ने चाहा था रोकना जागरण संवाददाता सोनीपत पलड़ी कलां के 12 साल के बच्चे आयुष की हत्या का आरोप रोहतक के हसनगढ़ के जिस युवक सोम प्रकाश भारद्वाज पर लगा है वह दादरी तोए गांव में अपना अखाड़ा चलाता है। आयुष उसके पास पहलवानी के गुर सकता था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jul 2019 06:59 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 06:34 AM (IST)
आरोपित के अखाड़े में ट्रेनिग लेता था आयुष, परिजन वापस लाए तो हुई रंजिश
आरोपित के अखाड़े में ट्रेनिग लेता था आयुष, परिजन वापस लाए तो हुई रंजिश

जागरण संवाददाता, सोनीपत :

पलड़ी कलां के 12 साल के बच्चे आयुष की हत्या का आरोप रोहतक के हसनगढ़ के जिस सोम प्रकाश भारद्वाज पर लगा है, वह दादरी तोए गांव में अपना अखाड़ा चलाता है। आयुष उसके पास पहलवानी के गुर सीखता था। छठी कक्षा के छात्र आयुष को बचपन से ही कुश्ती का शौक था। इसी के चलते परिवार ने एक रिश्तेदार के कहने पर आयुष को सोम प्रकाश के पास छोड़ दिया था। वहीं, परिवार भी दादरी तोए गांव में ही रहकर बटाई पर खेती-बाड़ी करने लगा था। किन्हीं कारणों के चलते परिवार का बड़ा बेटा करीब एक महीने पहले आयुष व अन्य परिजनों को वापस गांव ले आया था। इस पर सोम प्रकाश ने ऐतराज भी जताया था और परिवार को रोकना चाहा था, मगर परिवार नहीं माना तो वह रंजिश रखने लगा। परिवार का आरोप है कि अब इसी रंजिश में उनके बेटे की हत्या की गई है। खाली प्लॉट में मिली टोपी व नकाब आयुष के मकान के पास खाली प्लॉट है। साथ ही आयुष के घर के मुख्य गेट पर दरवाजा नहीं है। गली से कोई भी व्यक्ति सीधा उनके आंगन और सीढि़यों से छत पर जा सकता है। बताया जाता है कि हमलावर मोटरसाइकिल लेकर आया था। उसके बाद वह छत पर पहुंचा और आयुष को गोली मार दी। उसके बाद वह पड़ोस में खाली प्लॉट में कूदकर वहां से भाग गया। इसी खाली प्लॉट के अंदर एक टोपी व मॉस्क मिला है। 

chat bot
आपका साथी