अब सेक्टर व हाउसिग बोर्ड कॉलोनीवासियों को ऑनलाइन मिलेगा पानी का बिल

शहर के सेक्टर और हाउसिग बोर्ड कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को अब पानी का बिल ऑनलाइन ही मिलेगा। पहले चरण में तीन सेक्टरों और उनसे संबंधित हाउसिग कॉलोनियों में बिल ऑनलाइन मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 04:33 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 06:13 AM (IST)
अब सेक्टर व हाउसिग बोर्ड कॉलोनीवासियों को ऑनलाइन मिलेगा पानी का बिल
अब सेक्टर व हाउसिग बोर्ड कॉलोनीवासियों को ऑनलाइन मिलेगा पानी का बिल

भूपेंद्र धुरान, सोनीपत

शहर के सेक्टर और हाउसिग बोर्ड कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को अब पानी का बिल ऑनलाइन ही मिलेगा। पहले चरण में तीन सेक्टरों और उनसे संबंधित हाउसिग कॉलोनियों में बिल ऑनलाइन मिलेगा। इसके लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने लॉकडाउन के चलते रुका चार महीने का बिल एवरेज अनुसार जारी किया है। यही नहीं अगर बिल मीटर रीडिग के अनुसार ज्यादा या कम है तो उपभोक्ता उसे ठीक भी करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें कार्यालय में भी जाने की आवश्यकता नहीं है। उनके बिल का समाधान टोल फ्री और वाट्सएप नंबर से होगा।

एचएसवीपी के सोनीपत में सात रिहायशी सेक्टर हैं। इनमें सेक्टर-3, 12, 13, 14, 15, 7 व 23 शामिल हैं। इन सेक्टरों में करीब 60 हजार लोग रहते हैं। एचएसवीपी की ओर से सेक्टरों में लोगों को बेहतर पेयजल आपूर्ति का दावा किया जाता है। पेयजल आपूर्ति सुबह व शाम को की जाती है। इसके लिए एचएसवीपी लोगों से आपूर्ति अनुसार बिल भी वसूलता है। एचएसवीपी की ओर से उपभोक्ताओं को दो महीने का बिल भेजा जाता है, लेकिन कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन में बिल जारी नहीं हो सके। ऐसे में अब एचएसवीपी ने पिछले चार महीने का पानी का बिल एवरेज के आधार पर तय किया है। प्रथम चरण में सेक्टर-12, 13 और 15 के अलावा इनकी हाउसिग बोर्ड कॉलोनी के उपभोक्ताओं के बिल जारी किए गए हैं। ये उपभोक्ता एचएसवीपी की वेबसाइट पर अपना बिल देखकर उसे ऑनलाइन भर सकेंगे। इससे उपभोक्ताओं को काफी सुविधा मिलेगी। गलत बिल होने पर घर बैठे ही करा सकते हैं ठीक

एचएसवीपी की ओर से जारी किए एवरेज के अनुसार बिल मीटर रीडिग से अधिक है तो उपभोक्ताओं को इसके लिए कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। वे घर बैठे ही बिल का समाधान करा सकेंगे। इसके लिए अधिकारियों ने टोल फ्री नंबर 0130-2218280 और वाट्सएप नंबर 98133-11309 जारी किया है। यही नहीं अगर उनके बिल का समाधान नहीं होता है तो अधिक ली गई राशि को अगले बिल में समायोजित किया जाएगा, ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो। उपभोक्ताओं को 30 जून तक बिल भरना होगा। लॉकडाउन के चलते सेक्टरों में बिल की अदायगी नहीं हो सकी थी इसलिए अब चार महीने का बिल एक साथ देने का निर्णय हुआ है। फिलहाल एवरेज के आधार पर बिल निर्धारित किए जा रहे हैं। तीन सेक्टरों और उनसे संबंधित हाउसिग कॉलोनियों के बिल ऑनलाइन जारी कर दिए हैं। अगर बिल अधिक है तो उपभोक्ता परेशान न हों, उनके बिल का समाधान घर बैठे किया जाएगा।

- राजेंद्र शर्मा, मीटर निरीक्षक, एचएसवीपी, सोनीपत

chat bot
आपका साथी