हुल्लाहेड़ी के ग्रामीणों ने की बस के ठहराव की मांग

हुल्लाहेड़ी के ग्रामीणों ने गांव में बस के ठहराव की मांग की है। ग्रामीणों ने मांग पूरी करने को लेकर रोडवेज प्रबंधन को पत्र भी लिखा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 10:45 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:17 AM (IST)
हुल्लाहेड़ी के ग्रामीणों ने की बस के ठहराव की मांग
हुल्लाहेड़ी के ग्रामीणों ने की बस के ठहराव की मांग

जासं, सोनीपत : हुल्लाहेड़ी के ग्रामीणों ने गांव में बस के ठहराव की मांग की है। ग्रामीणों ने मांग पूरी करने को लेकर रोडवेज प्रबंधन को पत्र भी लिखा है।

पूर्व जिला पार्षद संजय बड़वासनिया के नेतृत्व में एकत्रित ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सरकारी बस का ठहराव नहीं होता। इसके चलते ग्रामीणों को अन्य निजी सवारी वाहनों को सहारा लेना पड़ता है। स्कूल-कॉलेज जाने के लिए छात्रों व नौकरी पेशा लोगों को शहर जाने के लिए परेशानी उठानी पड़ती है। छात्रों के लिए अभिभावकों को अतिरिक्त पैसे खर्च अन्य वाहनों की व्यवस्था करनी पड़ती है। ग्रामीणों ने रोडवेज प्रबंधक को पत्र लिख कर मांग की है कि गांव में बसों का ठहराव कराया जाए, ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी न उठानी पड़े। इस मौके पर सुमित, प्रदीप, प्रवीन, दीपक व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी