कोरोना से बचने के लिए चलेगा जन जागरण अभियान

लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार से शहर वासी डॉ. अनिल दहिया की अगुवाई में एक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 05:19 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 05:19 PM (IST)
कोरोना से बचने के लिए चलेगा जन जागरण अभियान
कोरोना से बचने के लिए चलेगा जन जागरण अभियान

संवाद सहयोगी, खरखौदा : अनलॉक-1 में शहर में भीड़ बढ़ने लगी है और यह भी देखने में आ रहा है कि लोग न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी के नियम का पालन कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार से शहरवासी डॉ. अनिल दहिया की अगुवाई में एक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जानकारी दी जाएगी।

डॉ. अनिल दहिया का कहना है कि लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना वायरस की महामारी बड़े स्तर पर क्षेत्र में फैल सकती है। ऐसे में अब उन्होंने फैसला लिया है कि हर सोमवार व बृहस्पतिवार को शहर के विभिन्न हिस्सों से मास्क बांटने व आयुष विभाग की गाइड लाइन अनुसार तैयार करवाए गए काढ़े का वितरण किया जाएगा। साथ ही उनकी तरफ से पर्चे भी छपवाए गए हैं, जिसमें कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताए गए हैं, उनका भी आम जनता में वितरण होगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सकें। डॉ. अनिल दहिया का कहना है कि लोगों को अनलॉक-1 के तहत अब सबसे ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत हैं क्योंकि यह समय लापरवाही बरतने का नहीं है।

chat bot
आपका साथी